नालासोपारा ( आर आर सिंह ) नालासोपारा के तु लिंज पुलिस स्टेसन के क्षेत्र में एक महिला से ठगी करते रँगेहांथ एक शातिर ठग को पुलिस ने पकड़ा पुलिस ने पूछताछ किया तो इस ठग ने अपने और दो साथी दर ठग की जानकारी दी। इसी आधार पर तुलिंज पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस जाच में पता चला की वसई तालुका के अनेक पुलिस ठाणे में इनके खिलाफ १० मामले दर्ज है पुलिस ने इनके पास से लगभग ६ लाख के सोने के आभूषण बरामद किया है ।
नालासोपारा पूर्व नारीयांनगर ,मोरेगांव की रहने वाली प्रमिला प्रकाश सुर्वे 45 वर्षीय महिला दोपहर को 1 बजे पैदल बाजार में सामान लेने के लिये जा रही थी। हरिप्रसाद बिल्डिंग ,सेंट्रलपार्क के पास दो अज्ञात युवक महिला से बोला की एक सेठ को 6 लड़कियो के बाद एक लड़का हुआ है ।और वह सेठ सबको साडी और रूपये बाँट रहे है ।आप भी हमारे साथ चलो आपको भी साडी और रूपये दिलवाते है।लेकिन आपने पहने हुए सोने के गहने निकालकर छुपाकर रखो नही तो आपको कुछ नही मिलेगा। यह दोनों महिला को अपना शिकार बनाते उससे पहले पैट्रोलिंग कर रहे पुलिस की नजर में आ गये।पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया ।जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल हो गया । पकड़े गये आरोपी (साहील सलीम खान 35) रहने वाला इंदिरा नगर झोपड़पट्टी ,पाईप लाइन बांद्रा )से पूछताछ की तो अपने दोनों साथीदार के नाम बताया पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार करके इनके पास से लाखों रूपये के जेवरात बरामद किया है।
नालासोपारा पूर्व नारीयांनगर ,मोरेगांव की रहने वाली प्रमिला प्रकाश सुर्वे 45 वर्षीय महिला दोपहर को 1 बजे पैदल बाजार में सामान लेने के लिये जा रही थी। हरिप्रसाद बिल्डिंग ,सेंट्रलपार्क के पास दो अज्ञात युवक महिला से बोला की एक सेठ को 6 लड़कियो के बाद एक लड़का हुआ है ।और वह सेठ सबको साडी और रूपये बाँट रहे है ।आप भी हमारे साथ चलो आपको भी साडी और रूपये दिलवाते है।लेकिन आपने पहने हुए सोने के गहने निकालकर छुपाकर रखो नही तो आपको कुछ नही मिलेगा। यह दोनों महिला को अपना शिकार बनाते उससे पहले पैट्रोलिंग कर रहे पुलिस की नजर में आ गये।पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया ।जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल हो गया । पकड़े गये आरोपी (साहील सलीम खान 35) रहने वाला इंदिरा नगर झोपड़पट्टी ,पाईप लाइन बांद्रा )से पूछताछ की तो अपने दोनों साथीदार के नाम बताया पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार करके इनके पास से लाखों रूपये के जेवरात बरामद किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook