भिवंडी( एम हुसेन) महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद कोंकण विभाग शिक्षक मतदार संघ का शिक्षख सम्मेलन का आयोजन भिवंडी भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी द्वारा सिलको हाउस गोकुळनगर स्थित किया गया। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री रविंद्र चौहान, सासद कपिल पाटिल, कडु वेनुनाथ विष्णु ने कहा कि विश्व की अपेक्षा भारत बिहार राज्य के नालंदा विश्वविद्यालय शिक्षा के प्रति प्रथम स्थान पर थी परंतु आज परस्तिथि विपरीत है जो बहुत ही गंभीर विषय हैं। आज भाजपा की सरकार ने अच्छी शिक्षा व्यवस्था करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। तथा पचास हजार रुपये से कम आय वालों के बच्चों को सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा व्यवस्था उपलक्ष्य कराने बनाई गई है। उपस्थित मान्यवरों जिसमें स्कूल संस्थापक मंडल द्वारा समस्याओं से अवगत कराये जाने पर शिक्षा संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया। उक्त अवसर पर भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवंडी में कुल 1506 मतदार है जिसमें मराठी, हिंदी, तेलुगू, उर्दू,गुजराती तथा इंग्लिश माध्यम का समावेश है जो सभी हमारे संपर्क में हैं मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के उम्मीदवार कडु वेनुनाथ विष्णु पूर्ण बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे ।इसी विश्वास के साथ मतदाताओं से कडु वेनुनाथ विष्णु को अपने अमूल्य मत को मतदान करने के लिए अपील की है। उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम अग्रवाल, ठाणे ग्रामीण अध्यक्ष दयानंद चोरघे, मनपा गटनेता निलेश चौधरी, राकेश ओ ओस्तवाल, सुंगंधा टावर, ममता परमाणी, फारूक पठान, एडवोकेट हर्षल पाटिल, एकनाथ दलवी, तौहीद शेख, वसीम अंसारी, मोहन बल्लेवार, जियालाल गुप्ता, भोलेनाथ गुप्ता आदि भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook