Ads (728x90)

नालासोपारा (आर आर सिह) नालासोपारा पूर्व स्थित तुलींज पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 18 वर्षीय लड़की को मुम्बई स्थित अच्छे काम की लालच देकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर युवक के खिलाफ 376 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
बतादे की नालासोपारा पूर्व की रहने वाली अनिता (18) वर्षीय काल्पनिक नाम से वही पास में रहने वाले युवक से मुम्बई स्थित अगस्त क्रान्ति मैदान में जान पहचान हुयी। दोनों नालासोपारा के रहने वाले थे। लड़की गरीब घर की थी और काम की तलाश में मुम्बई स्थित अपने एक रिस्तेदार के यहॉ रह रही है। इसी बात का लाभ उठाकर आरोपी युवक मंगेश शिंदे ने पीड़िता के साथ नजदीकियां बनाई और दोस्ती कर अच्छे काम दिलाने का वादा किया।आरोपी युवक ने पीड़िता से कई बार सम्बंध बनाने की नाकाम कोशिश की थी लेकिन हर बार नाकाम रहा। 23 जनवरी पास वाले पृथ्वी बिल्डिंग के नीचे अनिता को बुलाया और जबरन बलात्कार किया और फरार हो गया । अनिता अपने साथ घटी घटना की बात अपने परिजनों को बताई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार की तलाश में जुटी है।मामले की जाँच तुलींज पुलिस कर रही है।

Post a Comment

Blogger