Ads (728x90)

प्रतापगढ़(प्रमोद श्रीवास्तव)।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आदर्श सिंह ने जनपद की 7वो विधानसभा क्षेत्रो के लिये 7 प्रेक्षको, 02 व्यय प्रेक्षको और 01 पुलिस प्रेक्षक के लिये 10 लायजन अधिकारियो की नियुक्ति की है। इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक हेतु 02 और व्यय प्रेक्षक हेतु 01 आरक्षित लायजन अधिकारियो के भी नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये है। जारी कार्यालय आदेश के अनुसार विधानसभा 244-रामपुरखास के लिये प्रेक्षक वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी अनुपम आनन्द के लिये लो0नि0वि0 के सहायक अभियन्ता महेन्द्र कुमार पाल मो0नं0-9450786245, 245-बाबागंज आरक्षित विधानसभा क्षेत्र के लिये सामान्य प्रेक्षक ए0के0 कुलभूषण आई0ए0एस0 के लिये सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड प्रतापगढ़ सुरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय मो0नं0-7318040416, 246-कुण्डा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक आर0रामाकृष्णन आई0ए0एस0 के लिये सिंचाई खण्ड के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार सिंह मो0नं0-7318040417, 247-विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्याम लाल धावड़े आई0ए0एस0 के लिये सिंचाई खण्ड-2 प्रतापगढ़ के सहायक अभियन्ता राजाराम मौर्य मो0नं0-9473759007, 248-प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक विपिन शर्मा आई0ए0एस0 के लिये उपायुक्त वाणिज्यकर हरी सहाय मो0नं0-7235003132, 249-पट्टी विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक हरदीप सिंह आई0ए0एस0 के लिये लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता वीरेन्द्र प्रताप यादव मो0नं0-9451850966 व 250-रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डा0 डी0 जगन्नाथन आई0ए0एस0 के लिये जल निगम के सहायक अभियन्ता आर0के0 श्रीवास्तव मो0नं0-9473942433 को लायजन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
व्यय प्रेक्षक के रूप में विधानसभा क्षेत्र 244-रामपुरखास, 245-बाबागंज व 246-कुण्डा के व्यय प्रेक्षक माइकल अकोम आई0आर0एस0 के लिये लायजन अधिकारी सिंचाई खण्ड प्रतापगढ़ के खण्डीय लेखाधिकारी तारकेश्वर कुमार यादव मो0नं0-9695599475 और 247-विश्वनाथगंज, 248-प्रतापगढ़, 249-पट्टी व 250-रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिये व्यय प्रेक्षक पी0के0 सेन्थिल कुमार आई0आर0एस0 के लिये लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के वरिष्ठ खण्डीय लेखाधिकारी दिव्य प्रकाश मो0नं0-9415366033 लायजन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नियुक्त किये गये है। सभी 7वो विधानसभा क्षेत्रो के लिये पुलिस प्रेक्षक विनयतोष मिश्रा आई0पी0एस0 के लिये सिंचाई खण्ड-2 के सहायक अभियन्ता सुशील कुमार वाजपेयी मो0नं0-9532404669 को लायजन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 03 आरक्षित लायजन अधिकारियो की भी नियुक्ति की है जिनमें सामान्य प्रेक्षक के लिये अतुल कुमार श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता आवास विकास परिषद् मो0नं0-9415342654, अभिनाष पाण्डेय ए0आई0जी0 स्टाम्प मो0नं0-9415626291 के अलावा व्यय प्रेक्षक के लिये आरक्षित लायजन अधिकारी के रूप में ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा विभाग के प्रखण्डीय लेखाधिकारी अमरनाथ मो0नं0-9415254267 की नियुक्ति की गयी है।

Post a Comment

Blogger