प्रतापगढ़।(प्रमोद श्रीवास्तव) जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने जनपद के किसान भाईयो से अनुरोध किया है कि जनपद में जिन कोल्ड स्टोरेज मालिको ने वर्ष-2017 हेतु अपने शीत गृह के लाइसेन्स का नवीनीकरण नही कराया है उनमें अपने आलू का भण्डारण न करे। इसी क्रम में श्री सिंह ने यह भी बताया है कि मेसर्स पाण्डेय कोल्ड स्टोरेज सैफाबाद पट्टी प्रतापगढ़ का वर्ष-2017 का शीत गृह का लाइसेन्स नवीनीकरण विभाग द्वारा नही किया जा रहा है। श्री सिंह ने यह भी बताया है कि इस शीत गृह स्वामी को नोटिश भेज दी गयी है और कोल्ड स्टोरेज पर चस्पा भी कर दिया गया है। इस रोक के बावजूद भी यदि कोई किसान पाण्डेय कोल्ड स्टोरेज सैफाबाद पट्टी प्रतापगढ़ में अपने आलू का भण्डारण करता तो किसी भी विपरीत स्थिति के लिये वह स्वयं उत्तरदायी होगा। जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नही होगी।
Post a Comment
Blogger Facebook