Ads (728x90)

प्रतापगढ़ :सांगीपुर थाना क्षेत्र के नौबस्ता पसियान गांव में 10 बजे रात्रि में छप्पर मैं आग लग गई। छप्पर में सो रहीं 80 वर्षीया विधवा जहरा देवी सरोज आग की चपेट में आ गई। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि घर से कुछ दूर छप्पर में वृद्धा व घर के सदस्य खेत की रखवाले के लिए रहते है। घर के सदस्य भोजन करने घर चले गए। छप्पर में वृद्धा अलाव ताप रही थी। अलाव से निकली लपट से छप्पर में आग लग गई।

Post a Comment

Blogger