भिवंडी ( एम हुसेन) भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में देश का 68 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है .इसी के उपलक्ष्य में गुरूवार को सुबह विविध स्थानों पर शासकीय,निमशासकीय कार्यालय,स्कूल - कॉलेज, राजनीतिक पार्टी कार्यालय आदि स्थानों पर झंडा फहराया गया .इसी प्रकार पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सासद कपिल पाटिल ,विधायक महेश चौघुले ,प्रदेश प्रतिनिधि श्याम जी अग्रवाल, सुभाष माने, त्रिलोक चंद जैन, सुमित पाटिल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर स्व.आनंद दिघे चौक स्थित भारतमाता के प्रतिमा की पूजा किया .उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में प्रांत अधिकारी डॉ.संतोष थिटे ,तहसीलदार कार्यालय प्रांगण में तहसीलदार वैशाली लंभाते, पंचायत समिति कार्यालय प्रांगण में गटविकास अधिकारी डॉ. करुणा जुईकर व महानगरपालिका प्रांगण में महापौर तुषार यशवंत चौधरी ,आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे, उपायुक्त अनिल डोंगरे सभापति स्थायी समिति इमरान वली मो. खान, गटनेता भगवान टावरे ,दिलीप गुलवी ,उपायुक्त विनोद शिंगटे ,सुभाष झलके ,शहर अभियंता अरुण निरभवणे ,विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता सिद्दीक शेख ,पानी आपूर्ति कार्यकारी अभियंता लक्ष्मण गायकवाड ,करमुल्यांकन अधिकारी वंदना गुलवे ,अग्निशमन अधिकारी दत्ता सालवी आदि ने झंडा फहराया और सलामी दी । भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय प्रांगण में पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ,एसीपी नरेश मेघराजानी ,एसीपी सैफनं मुजावर आदि की उपस्थिती में झंडा फहराया गया और सलामी दी गई। इसी प्रकार भाजपा कार्यालय प्रांगण में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी कार्यालय के सामने जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुडु, समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने भिवंडी जिलाध्यक्ष अब्दुस्सलाम नोमानी, एमआईएम कार्यालय के सामने जिलाध्यक्ष अबरार अंसारी, आरपीआई कार्यालय के सामने भिवंडी जिलाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड, भारिप बहुजन महासंघ कार्यालय के सामने जिलाध्यक्ष गुणवंत शिंदे व भिवंडी लोकसभा संघटक महबूब बाशा शेख ने झंडा फहराया और सलामी दी और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसी प्रकार शहर के समदनगर,शांतीनगर,दरगाह रोड,गैबीनगर आदि क्षेत्रों में मजदूर संगठनों व मुस्लिम संगठनों ने तिरंगा झंडा फहराया और सलामी दी तथा अंसार मोहल्ला स्थित सुपर ब्याज ग्रुप द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया सलामी दी और एकता दौड़ का आयोजन किया जिसमें 9 युवकों ने भाग लिया और विजेताओं को शील्ड व मेडल से पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार कांग्रेस संलग्न इंटक भिवंडी कार्यालय के सामने जिलाध्यक्ष तुफेल फारुकी ने झंडा फहराया और सलामी दी .उक्त अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल उपयोगी वस्तू व खाऊ उपयोगी वस्तु का वितरण किया गया .शहर के प्रसिद्ध महाविद्यालय बी.एन.एन.,प.रा.विद्यालय, नवभारत इंग्लिश हायस्कुल,चाचानेहरू हायस्कुल , श्री. महादेव चौघुले महाविद्यालय, रईस हायस्कुल एंड कॉलेज, सलाहुद्दीन मेमोरियल स्कूल व कॉलेज, समदिया हायस्कुल, स्वामी विवेकानंद हायस्कुल, अभिनव इंग्लिश मीडियम स्कूल, जेजे गुप्ता हायस्कुल, आशिर्वाद हिंदी हायस्कुल, काकतिया इंग्लिश मीडियम स्कूल आइडियल इंग्लिश मीडियम स्कूल, अलहम्द हायस्कुल, अलफूरकान हायस्कुल, अंसारी साफिया गर्ल्स हायस्कुल, अक्सा गर्ल्स हायस्कुल सहित भिवंडी मनपा शिक्षण मंडल द्वारा संचालित स्कूल, आठगांव विद्यामंदिर ,स्व.हेंदर शेठ कनिष्ठ महाविद्यालय डुंगे ,खारबांव हायस्कुल,जुनांदुर्खी स्थित के.एन.टावरे विद्यालय ,वज्रेश्वरी कनिष्ठ महाविद्यालय,अनगांव हायस्कुल, मदरसा सिराजुल उलूम, मदरसा हजरत दीवानशाह, मदरसा मआलिमुल उलूम, मदरसा दीनियात, आदि विविध स्कूल कॉलेज के प्रांगण में विद्यार्थी ,शिक्षक व नागरिको ने तिरंगा झंडा फहराया और सलामी देते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।
Post a Comment
Blogger Facebook