नालासोपारा :( आर आर सिह ) नालासोपारा के तुलींज पुलिस स्टेशन अंतर्गत तुलींज रोड पर एक तेज रफ्तार से आ रही पानी के टैंकर द्वारा पैदल चल रहे 65 वर्षीय वृद्ध को कुचला साथ ही साथ सड़क के किनारे खड़ी एक कार और मोटर सायकल को टक्कर मारी । कार में बैठे दो बच्चे इस हादसे से बाल- बाल बच गए। इस वाकया के बाद टैंकर चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार तुलींज रोड क्षेत्र के वेदांत कॉम्प्लेक्स के पास दामोदर हाल के सामने एक 65 वर्षीय वृद्ध पैदल जा रहा था । ठीक उसी समय एक तेज रफ्तार से आ रही पानी के टैंकर की टक्कर से राहगिरी वृद्ध को टक्कर मारते हुए पास में खड़ी एक कार से जा टकराई। और साथ ही टैंकर ने कार को भी जोरदार टक्कर मारी। जिसे कार में बैठे 13 और 4 वर्षीय दोनों बच्चे बाल- बाल बच गये। आनन - फानन में जख्मी वृद्ध को अलायन्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती ।कराया गया ।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर टैंकर को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की छानबीन कर रही है
मिली जानकारी के अनुसार तुलींज रोड क्षेत्र के वेदांत कॉम्प्लेक्स के पास दामोदर हाल के सामने एक 65 वर्षीय वृद्ध पैदल जा रहा था । ठीक उसी समय एक तेज रफ्तार से आ रही पानी के टैंकर की टक्कर से राहगिरी वृद्ध को टक्कर मारते हुए पास में खड़ी एक कार से जा टकराई। और साथ ही टैंकर ने कार को भी जोरदार टक्कर मारी। जिसे कार में बैठे 13 और 4 वर्षीय दोनों बच्चे बाल- बाल बच गये। आनन - फानन में जख्मी वृद्ध को अलायन्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती ।कराया गया ।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर टैंकर को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की छानबीन कर रही है
Post a Comment
Blogger Facebook