भिवंडी ( एम हुसेन ) अमेरिका के 45 वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुक्रवार को होने वाली शपथविधि कार्यक्रम भाग लेने के लिए भिवंडी के चित्रपट निर्माता महावीर जैन बुधवार को मुंबई विमानतल द्वारा अमेरिका के लिए रवाना हुए हैं । इस शपथविधि कार्यक्रम के शुभारंभ में मुंबई के डांसग्रुप सहभागी होने वाले है जिसे ध्यान में रखते हुए ' देख इंडियन सर्कस ' के चित्रपट के निर्माता महावीर जैन को मेंबर ऑफ ट्रांजेक्शन कमेटी अँड इनाग्रेशन कमेटी के चेयरमैन शलभ कुमार ने आमंत्रित किया है .अमेरिका के नवनिर्वाचित 45 वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को शपथ ग्रहण करने वाले हैं .डोनाल्ड ट्रंप अब्राहम लिंकन लिखित बाइबल पर हाथ रखकर राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेंगे .इस अविस्मरणीय क्षण की तैयारी के लिए भारी व्यवस्था की गई है । .भिवंडी के चित्रपट निर्माता महावीर जैन के द्वारा पूर्व सन 2013 में निर्माण किया गया ' देख इंडियन सर्कस ' यह चित्रपट अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पॉम स्प्रिंग फिल्म फेस्टिवल , जर्मनी के स्ट्रगट फिल्म फेस्टिवल इसी प्रकार दक्षिण कोरिया का बुसान फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तुत किये गये इस चित्रपट को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था जिसे 2014 में राष्ट्रपती प्रणव मुखर्जी के हस्तों चार राष्ट्रीय पुरस्कार देकर गौरव बढ़ाया था .भिवंडी में मध्यम वर्ग में जन्मे महावीर जैन के दो भाई हैं जिसमें बडे भाई सुरेंद्र जैन कपडा व्यावसायिक हैं .इसी प्रकार ठाणे की ओशिका नियोगी ( 17 ) इस छात्रा को डोनाल्ड ट्रंप की शपथविधि कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए निमंत्रण मिला है. ओशिका पाच दिवसीय प्रेसिडेंसीयल इनाग्रेशन लीडरशिप सम्मेलन में सहभागी होने वाली है .ओशिका पुणे स्थित सींबायोसीस नॅशनल युनिव्हर्सिटी में कला विभाग की प्रथम वर्ष की छात्र हैं .ओशिका जागतिक शिखर सम्मेलन में भारत की प्रतिनिधित्व कर रही है .
Post a Comment
Blogger Facebook