Ads (728x90)

विरार (आर आर सिह ) वसई -विरार मनपा क्षेत्र में अवैध ऑटो रिक्शा की भरमार के चलते पिछले तीन दिनों में 40 ऑटो रिक्शा को यातायात पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। साथ ही इन अवैध रिक्शा चालकों से जुर्माना के तौर पर दुगना रकम वसूली गयी है।बतादे की वसई -विरार मनपा क्षेत्र के नालासोपारा पूर्व व् पश्चिम,वसई पूर्व,विरार पूर्व इन क्षेत्रों में अवैध ऑटो रिक्शा की भरमार है।जिसे चलते वसई अपर पुलिस अधिक्षक योगेश कुमार व् उप विभागीय पुलिस अधिकारी अनिल आकड़े के मार्गदर्शन में यह कार्यवाई यातायात सहा पुलिस निरीक्षक शिवराम तुगावे और उनकी टीम द्वारा की गयी है। जप्त ओटो रिक्शा नालासोपारा,वसई, विरार स्थित पिछले कई दिनों से चल रही थी। ,जिन पर कार्यवाई की गयी है वह बिना लाइसेंस,बैच , (R T O) परमिसन, अधूरे कागद पत्र की जांच करने पर लगभग 40 ओटो रिक्शा अवैध पायी गयी और उस पर कार्यवाई की गयी साथ ही सभी चालक और मालक से जुर्माना के तौर पर दुगनी रकम वसूली गयी है ।
ज्ञात हो की वसई -विरार मनपा क्षेत्र में अवैध ओटो रिक्शा की भरमार है। जिसके चलते तुलींज ,सेंट्रल पार्क,नवघर माणिकपुर, विरार स्टेशन रोड पर सुबह शाम दोनों समय ट्राफिक जाम रहता है । तालुका में पहली बार सिग्नल यंत्रणा सुरुआत की गयी है। इस पर कंट्रोल करने हेतु यातायात पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।


Attachments area



Post a Comment

Blogger