पालघर ; (आर आर सिंह ) कोंकण विभाग शिक्षक मतदार संघ के पदों के चुनाव को लेकर 3 फरवरी 2017 की तारीख निश्चित की गयी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गत रात्रि को चुनाव की तिथि की घोषणा की गयी। चुनाव की सूचना मिलते ही कोंकण विभाग में ९ फरवरी तक आदर्श आचार संहिता लागू किया गया है। मालूम हो कि कोंकण विभाग शिक्षक मतदार संघ के चुनाव की सूचना 10 जनवरी किया जायेगा। 17 जनवरी 2017 तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रस्तुत जा सकता है। 18 जनवरी को जमा हुए नामांकन की छटनी होगी और जनवरी को नामांकन वापस लिया जा सकता है। 3 फ़रवरी 2017 की सुबह 8.00 से सायं 4.00 बजे तक मतदान होगा। 6 फ़रवरी को मतों की गणना की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोंकण विभाग शिक्षक मतदार संघ के चुनाव को चुनाव की रूप रेखा को पत्र देकर सूचित किया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook