वसई (आर आर )पालघर जिला के वसई तालुका में आये दिन हो रही चोरी की वारदात से जहा आम नागरिक परेशान है ।वही सफाई कामगार की मदत से वसई मानिकपुर पुलिस ने ऐसे ३ चोरो को गिरफ्तार किया है ।जो चोरी की घटनाओं को अलग अलग तरह से अंजाम देते थे। पुलिस की गिरफ्त में आये अभिशेख हलवाई ,चिन्टू गुप्ता ,और मास्टर माइंड दीपक गायकवाड़ ये सब नालासोपारा के रहने वाले है । पुलिस की माने तो ये बड़े शातिर चोर है ।ये चोरी करवाने के लिए कई टीम बनाये थे ।ये चोर १ बार जिस जगह में चोरी करते थे ।उस जगह मे १ ही टीम को वापरते है । अलग अलग चोरी में अलग अलग टीम इस्तेमाल करते है। इनके खिलाफ मीरा भायंदर ,मुम्बई के अन्य कई पुलिस ठाणे में चोरी के मामले दर्ज है। फिलहाल मानिकपुर पुलिस यह जानने में जुटी है ।ये लोग कितने और जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिये है ।
Post a Comment
Blogger Facebook