Ads (728x90)

प्रतापगढ़ (प्रमोदश्रीवास्तव) : सूबे में विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है। बेल्हा में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव का आगाज होते ही पुलिस विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। चुनाव में लाइसेंस धारी भी शस्त्र लेकर नहीं चल सकेंगे। विधान सभा चुनाव को सकुशल संपादित कराने के लिए जिले के 40000 लोगों को शांतिभंग की आशंका में 107/16 में पाबंद किया गया है। इसके साथ ही जनपद के 16500 शस्त्र लाइसेंस धारकों में से तीन दिनों के भीतर 3000 लोगों के शस्त्र जमा कराए गए। अपराधी प्रवृत्ति के 92 लोगों को जिलाबदर कया गया। जिले के 86 गांव के 765 मतदान केंद्र अतिसंवेदन शील हैं। इन पर विशेष निगाह रखी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी नीरज पांडेय ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए अपराधी प्रकृति के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को शस्त्र जमा कराने का निर्देश दिया गया है। अवैध शस्त्रों की बरामदगी भी की जा रही है।

Post a Comment

Blogger