Ads (728x90)

लेडीज डांस बार पर ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापामार कर 3बंगलादेशी महिला सहित 17बारबाला,  मालिक व कैशियर को किया गिरफ्तार
भिवंडी ( एम हुसेन ) नागरिकों की शिकायत पर ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस दल ने भिवंडी के सिल्वर पैलेस बियर बार में चल रहे गैरकानूनी डांस बार पर छापा मार कर 19 लोगों को गिरफ्तार किया | ठाणे क्राइम ब्रांच की इस छापामार  कार्रवाई  से भिवंडी शहर  आस-पास चल रहे गैरकानूनी लेडीज डांस बार होटल मालिकों में हडकंप मचा हुआ है |
गौरतलब हो कि भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लॉजिंग एंड बोर्डिंग तथा बियर बार होटलों में जिस्मफरोशी  व अशलील डांस का व्यवसाय  बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है | स्थानीय पुलिस की साठ-गांठ से भिवंडी परिक्षेत्र में चल रहे गैरकानूनी लेडीज डांस बार के विरुद्ध नागरिकों की शिकायत पर ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस ने पुराना मुंबई-आगरा रोड स्थित सिल्वर पैलेस लेडीज डांस बार पर छापा मारकर डांस बार मालिक चंद्रशेखर उर्फ़ चंद्रगुज्जा शेट्टी, कैशियर रविन्द्र शेट्टी, 17 महिला बारबाला डांसर, जिसमें तीन महिला बंगलादेशी तथा एक नाबालिग लड़की सहित कुल19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है| सूत्रों के मुताबिक अँधेरे का फ़ायदा उठा कर होटल मैनेजर विश्वजीत उर्फ़ लालू दिवाकर फरार हो गया |वहीं  सूत्रों ने बताया कि होटल मालिक व मैनेजर मिलकर बारबालाओं से पैसे कमाने  के लिए अशलील डांस तथा अनैतिक कार्य करवाने का गैरकानूनी काम कर रहे थे | सिल्वर पैलेस डांस बार में अनैतिक व्यवसाय  चलने की खबर मिलने के बाद ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने पुलिस उपनिरीक्षक कल्याणी पाटिल के नेतृत्व  में गुरुवार की रात छापा मार कर होटल मालिक सहित कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें17 महिलाएं शामिल हैं |

Post a Comment

Blogger