Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी पावरलूम का मांचेस्टर है इस पावरलूम नगरी में सप्ताह से जारी शीतलहर के प्रकोप से 2 लोगों को ठंड की वजह से जान से हाथ धोना पड़ा है. उक्त हादसे से ठंड को लेकर शहरवासियों में भारी चिंता फ़ैली हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत, कांबा निवासी गुरुनाथ पाटिल के बंगले के पास मोहन नामक गरीब मजदूर युवक दिहाड़ी कार्य के बाद खुद का आशियाना न होनें से खुले आसमान के नीचे रात में सोया हुआ था. रात को ठंड लगने की वजह से मोहन की मौत हो गई है. दूसरी घटना में, वंजारपट्टी नाका स्थित गोल्डन बूट हाउस के पास ग्लैक्सी गेस्ट हाउस के नीचे रात में अज्ञात 50 वर्षीय गरीब युवक सोया हुआ था जिसकी ठंड लगनें से मौत हो गई है.पुलिस नें मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु आईजीएम उप जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मृतक दूसरे युवक की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी हुई है.

Post a Comment

Blogger