Ads (728x90)

सदर बिधान सभा का पिछला चुनावी आकडा क्या इस बार होगा सफल ?
:प्रतापगढ़। वर्ष 2017 में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 403 विधानसभा सीट वाले राज्य उत्तर प्रदेश में अगर किसी पार्टी को सरकार बनानी है तो उसे कम से कम 202 सीटें जीतनी होती हैं।वर्ष 2012 में जब आखिरी विधानसभा चुनाव हुए थे तो समाजवादी पार्टी को 224 सीटों केसाथ विशाल बहुमत हासिल हुआ था।यूं तो राज्य की हर सीट हर पार्टी के लिए खास है लेकिन आज हम आपको उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ की सीट के बारे में बताते हैं।विधानसभा सीट-प्रतापगढ़विधानसभा नंबर-248विजेता-नागेंद्र सिंह मुन्ना यादववर्ष 2012 के नतीजेविजयी पार्टी-समाजवादीविजयी वोट- 43754उपविजेता-संजयउपविजेता पार्टी- बसपाउपविजयी वोट- 36244अंतर- 7510मतदाता- 169713कुल वैध मत- 168599जिला प्रतापगढ़क्षेत्रफल-3,717 स्क्वायर किलोमीटर कुल जनसंख्या-32,09141 अनुसूचित जाति-7,09,252 कुल एसटी-723 कुल साक्षर- 19,31,559प्रतापगढ़ के बारे में कुछ खास बातेंप्रतापगढ़ मूलत: खेती से जुड़ा हुआ जिला है। यह देश का ऐसा जिला है जहां पर आंवला की खेती सबसे ज्यादा है। यह जिला इलाहाबाद से 61 किलोमीटर की दूरी पर और सुल्तानपुर से करीब 39 किलोमीटर की दूरी पर है। यह उत्तर प्रदेशके कुछ सबसे पुराने जिलों के अंतर्गत आता है। सन 1858 में यह जिला अस्तित्व में आया।

Post a Comment

Blogger