Ads (728x90)

नालासोपारा ( आर आर सिंह ) नालासोपारा पूर्व स्थित तुलींज पुलिस स्टेशन अंतगर्त संतोष भवन स्थित रात 12 बजे एक 18 वर्षीय युवक पर चार युवकों द्वारा जानलेवा हमला करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। वही मामले में एक जख्मी आरोपी सहित पुलिस ने और तीन लोगो को हिरासत मे लिया है। पुलिस ने सभी आरोपीओ के खिलाफ 307,34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन में जुटी है।
मिली जानकारी अनुसार नालासोपारा पूर्व स्थित संतोष भवन क्षेत्र के जय गोपाल सोसायटी रूम नं 08 में रहने वाले समीर खान जमीर अहमद खान (26) वर्षीय ने पुलिस में शिकायत की है। अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि छोटा भाई तनवीर जमीर खान (18) वर्षयी को इसी क्षेत्र में रहने वाले चार युवकों ने रविवार 1 जनवरी की रात 12 बजे के आसपास चारो ने मिलकर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल किया है।जख्मी तनवीर को क्षेत्र के अल्यायन्स होस्पिटल में उपचार के लिये भर्ती किया गया है जाँहो उसकी हालत नाजुक बनी है। जानकारी पर तुलींज पुलिस स्टेशन के क्राइम पुलिस निरीक्षक कैलाश बर्वे और उनकी टीम ने कुछ ही घन्टो में चार हमलावर को हिरासत में लिया है। 1) वेदनारायन विश्वकर्मा उर्फ लाला 2) लल्ली विश्वकर्मा 3) रोहित जयस्वाल 4) मनोज दुबे से पुलिस हमला करने के कारण की पूछताछ कर रही है। सभी आरोपीओ ने बताया कि हमारा झगड़ा जितेन्द्र से था और हम लोग उसी की तलाश में थे। लेकिन तनवीर बीच में आने से विवाद बढ़ गया और तनवीर ने वेदनारायन पर एक लौहे की रॉड से सिर पर प्रहार किया।इसी बीच अपने को बचाने के लिए सामने उसी लौहे की रॉड और लकड़ी बम्बू से सिर और शरीर के दूसरे हिस्सो में वार किया । फिलहाल पुलिस चारो आरोपीओ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और हमले की सही वजह की जाँच में जुटी है।

Post a Comment

Blogger