Ads (728x90)

भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी मनपा द्वारा स्थापित डंपिंग ग्राउंड मनपा के जी का जंजाल बनता जा रहा है ,जिसके विरोध में स्थानिकों का गुस्सा अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है । डंपिंग बंद कराने के लिये पुन एक बार फिर नागांव , चाविंद्रा ,गायत्रीनगर ,रामनगर ,पोगाँव आदि गांवों के रहवासियों ने 16 जनवरी सोमवार को मोर्चा निकालकर कचरे की गाडियों को कचरे समेत वापस लौटायेंगे । बतादें कि 5 वर्ष पूर्व चाविंद्रा डंपिंग ग्राउंड शुरु करने के बाद से ही स्थानिको द्वारा विरोध शुरु हो गया था परंतु मनपा प्रशासन डंपिंग ग्राउंड की जगह नही होने का बहाना बताकर टालमटोल करते आरही हैं लेकिन अब स्थानीय लोग डंपिंग ग्राउंड की दुर्गंध व धुओं के प्रदूषण से त्रस्त हो गये हैं , क्षेत्र के लोग डेंगू ,कालरा ,दमा ,मलेरिया आदि रोगों प्रभावित हैं । स्थानीय समाज सेवक अनंता पाटिल के नेतृत्व में मनपा प्रशासन के विरुद्ध यह मोर्चा निकाला जाएगा प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी अनंता पाटिल ने कहा कि हमने मनपा आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन देकर मोर्चे की जानकारी दी है ।





Post a Comment

Blogger