Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन) भिवंडी से लगभग 37 किमी दूर कुडुस ग्रामपंचायत से 15 किलोमीटर दुरी पर स्थित घोडमाड गावं के शिव मंदिर प्रांगण में पूर्व की भांति इस वर्ष भी श्री हरी हर संस्था द्वारा 1000 से अधिक छात्रों को नोटबुक, स्कूल बैग और 7 से 8 किलोमीटर दूरी से स्कूल में शिक्षण ग्राम करने के लिए आने वाले छात्रों को साइकिल दी तथा गरीब आदिवासियों को ठंड से बचने के लिए कंबल और जरुरत की वस्तुएं बांटी व आदिवासी महिलाओं को साडी वितरित की गई।
श्री हरी हर संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने पूर्व 15 वर्षों से घोडमाड गांव के आसपास के आदिवासी पाडो और छोटे छोटे गांवों में आदिवासियों की सहायता व आदिवासियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करते आये हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के आदिवासी मंत्री विष्णू सावरा और मुंबई भांडुप भाजपा के विधायक तारा सिंह के अलावा आसपास के गांवों के सरपंच, उप संरपच आदि मान्यवर उपस्थिति थे। आदिवासी मंत्री विष्णू सावरा ने अपने भाषण में छोटे छोटे बच्चो का ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा हर छात्र को लेनी चाहिए देश का हर बच्चा डॉ अब्दुल कलाम जैसा बने यह उदाहरण देते हुए कहा कि डॉ अब्दुल कलाम भी बहुत ही गरीब परिवार के थे उसके बावजूद भी डॉ अब्दुल कलाम ने उच्च शिक्षा ग्रहण की और एक दिन हमारे देश के राष्ट्रपति बने इस तरह सभी आदिवासी छात्रों को आवाहन किया कि डॉ अब्दुल कलाम से सीख लेकर मेहनत कर पढाई करे , पढाई करने के लिए सरकार की अनेक योजना भी है और श्री हरी हर संस्था द्वारा पुरुषोत्तम शर्मा का योग दान आप सभी छात्रो के साथ है। आज मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में समाज सेवक पुरुषोत्तम शर्मा जैसे लोग भी हैं जो आदिवासियों के लिए इतना सोचते हैं। श्री हरी हर संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि यह गरीब बच्चे ही भारत के भविष्य हैं उज्जवल भारत इन के बिना अधूरा है, साथ ही शर्मा ने आदिवासी गांववासियों से यह भी कहा कि हर गांव और दस पाडो से दो दो बच्चे जो अनाथ व बहुत गरीब हैं उनके पढाई का पुरा खर्च श्री हरी हर संस्था उठायेगी।

Post a Comment

Blogger