प्रतापगढ(प्रमोदश्रीवास्तव) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आदर्श सिंह ने आज कैम्प कार्यालय में मतदान के सम्बन्ध में विभिन्न व्यवस्थाओ जिनमें सुलेखा, समाधान, सुविधा, सुगम एप में की गयी तैयारियो पोस्टल मतदान प्रपत्रो, मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण और पोल डे मानीटरिंग सिस्टम (पी0डी0एम0एस0) के तहत अब तक की गयी तैयारियो की समीक्षा की और प्रभारियो अधिकारियो को यह सुनिश्चित करने को कहा कि समयबद्ध कार्यक्रम के तहत सभी चुनाव तैयारियॉ पूर्ण की जाये और यदि इसमे किसी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर किसी अधिकारी द्वारा बरती जायेगी तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई तय है। पी0डी0एम0एस0 के बारे में की गयी तैयारियो की पूछताछ के दौरान सन्तोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण पी0डी0एम0एस0 प्रभारी कुण्डा आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य श्री रामनाथ शर्मा को जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगायी।
Post a Comment
Blogger Facebook