Ads (728x90)

मुंबई ( मोहम्मद मुकीम शेख ) मुंबई उपनगर के सेंट्रल ईद -ए - मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा निकाले जाने वाले जुलुस की वयवस्था को लेकर घाटकोपर पुलिस द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया था .
बता दे की हजरत पैगम्बर मोहम्मद (स.अ.) के जन्मदिन ईद -ए - मिलादुन्नबी  के अवसर  पर मुंबई उपनगर के सबसे बड़े जुलुस व सेंट्रल ईद -ए - मिलादुन्नबी कमेटी  अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री, विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान की अध्यक्षता में पिछले २७ वर्षो से शानदार जुलुस निकाला जा रहा है और कमेटी का इस वर्ष निकलने वाला ६४ वा वर्ष है जुलुस में मुंबई उपनगर के लाखो मुस्लिम समाज के लोग शामिल होते है जुलुस में किसी भी प्रकार की बाधा न पहुचे इसके लिए विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान की अध्यक्षता में घाटकोपर पुलिस हर साल पुलिस स्टेशन में संबंधित अधिकारियो को बुलाकर मीटिंग लेकर तरह तरह की समस्याओं को सुनकर उसे १२ दिसम्बर के पहले दूर करने का प्रयत्न करती है इस मीटिग में जुलुस निकालने वाले सामाजिक संस्था और मस्जिद के पधाधिकारियो ने उन्हें होने वाली असुविधाओ को बताया जिस पर अध्यक्ष व विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने पुलिस विभाग की सराहना करते हुवे कहा की पुलिस हमेशा सहयोग करती है. श्री.खान ने फिर कहा की मनपा और रिलायंस एनर्जी विभाग और के जो अधिकारी लापरवाही करते है वह इस बार अपनी जिम्मेदारी को जिम्मेदारी पूर्वक निभाए और सभी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिया की १० दिसम्बर से पहले जुलुस के रास्ते में जो भी बाधाहो उसे दूर करे और जुलुश के लिए पुलिस का परमिशन आसानी से दिया जाये, उक्त अवसर पर डीसीपी मोहम्मद आरिफ नसीम खान के सुझाव पर पुलिसअधिकारियो को पुलिस परमिशन आसानी से दिए जाने का निर्देश दिया उक्त कार्यक्रम का संचालन  सेंट्रल ईद -ए - मिलादुन्नबी के अल्ताफ मुंशी ने व आभार प्रदर्शन घाटकोपर पुलिस के वरिष्ट पुलिस अधिकारी ने किया उक्त अवसरपर डी सी पी, ए सी पी और संबंधित पुलिस स्टेशन के वरिस्ट पुलिस अधिकारी और कमेटी के जनाब खुर्शीद सिद्दीकी, नासिर गोहर खान, मोहम्मद मुकीम शेख,आलम सर,शादाब चाऊश,खलील खोत, समीर अंसारी, तोसिफ अंसारी, माजिद सहित अनेक सामजिक संस्था व मस्जिद के पधाधिकारी उपस्थित थे .

Post a Comment

Blogger