मुंबई : फोर्ट के जे. के. सोमानी इमारत में शॉर्ट सर्किट की घटना बुधवार रात साडे 9.30 बजे के करीब घडी पर संयोग से कोई भी जीवित्तहानी या किसीको चोट नहीं आई। प्राप्त जानकारी के नुसार, के. जे. सोमानी इमारत 4 मंजिला है। इमारत के दूसरे और तीसरे मंजिल पर आग लगी थी। यह आग इलेक्ट्रिक वायर, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, कंप्यूटर , लैपटॉप, ऑफिस रेकॉर्ड, फाइल्स, टेबल- कुर्सी, लकड़ी का फर्नीचर, एसी कंप्रोसेर आदि में आग लगी थी। फायर ब्रिगड़े ने 20 फायर इंजीन से आग पर गुरूवार सुबह 6.45 बजे आग पर काबू पाया। आग बुझाते समय फायर ब्रिगेड के फायरमैन कांतिलाल रूपा वीरप्पन के दाहिने हाथ जलने से उन्हें नायर अस्पताल भर्ती किया गया था। जिसका प्राथमिक उपचार करके उन्हें घर भेजा दिया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook