Ads (728x90)

मुंबई : मिठी नदी परिसर का अवैध निर्माणकार्य हटाया जाना और साथ ही अवैध निर्माणकर मकान में रहनेवाले रहिवासियों का स्थलांतर करने के संदर्भ में जल्द से जल्द कारवाई करे, साथ ही नदी में छोड़ा जानेवाला गंदे पानी का प्रदूषण रोकने के लिए उपाययोजना बनाया जाये और उसके संदर्भ का रिपोर्ट पेश करे, यह निर्देश पर्यावरणमंत्री रामदास कदम ने आज दिया। पर्यावरण मंत्री रामदास कदम के अध्यक्षता में मंत्रालय में मिठी नदी और मुंबई के अन्य नदी के प्रदुषण बारे में बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में पर्यावर विभाग के प्रधान सचिव सतिश गवई, महापालिका आयुक्त अजोय मेहता, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव डॉ. पी. अन्बलगन, अतिरिक्त उपजिल्हाधिकारी अंजली भोसले, प्रादेशिक अधिकारी एम. आर. लाड सहित अन्य अधिकारी और संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे। मंत्री कदम ने इस समय मिठी नदी के हुए कामों का जायजा लिया और अपूर्ण काम जल्द से जल्द पुरे करने के लिए संबंधित सुचना अधिकारियो को दी। मिठी नदी के परिसर में 6 किमी अंतर के अवैध निर्माणकार्य निकालने का काम ‘एमएमआरडीए’ के पास और 11 किमी अंतर का काम बृहन्मुंबई महानगरपालिका के हद्द में आता है। लेकिन, अपूर्णावस्था के काम जल्द से पूरा करना, नदी का कचरा निकालने संदर्भ के काम का रिपोर्ट पेश करे, 67 छोटे भागों से प्रदूषित पानी नदी में छोड़ा जाता है इसपर उपाययोजना करने संदर्भ का रिपोर्ट जल्द पेश करे, यह निर्देश कदम ने संबंधित अधिकारीयों को दिया। मिठी नदी परिसर के औद्योगिक क्षेत्र  और वस्ती में आनेवाले गंदे पानी पर प्रक्रिया करने संदर्भ का नियम तयार किये जायेंगे। इस क्षेत्र में कितने पेड़ लगाये जा सकते है इस सबंधित का सर्वेक्षण करके रिपोर्ट सादर करने की सूचना कदम ने संबंधितो को दिये है। महापालिका आयुक्त अजोय मेहता ने इस समय पुरे किये काम की जानकारी देकर, बचे हुवे अवैध निर्माणकार्य निकालने के संदर्भ की योजना आनेवाले 15 दिन में पेश करके इसे लागू किया जायेगा, यह उन्होंने कहा।

Post a Comment

Blogger