Ads (728x90)

मुंबई। गोरेगांव में मनपा के टोपीवाला मार्केट की जगह पर बनने वाले नए नाट्यगृह को वरिष्ठ  नाटककार प्रभाकर पणशीकर का नाम देने  सम्बंधित प्रस्ताव गुरुवार को गटनेताओं की बैठक में मंजूर कर दिया गया। अब यह प्रस्ताव मनपा आयुक्त अजोय मेहता के पास राय के लिए भेजा जाएगा। गोरेगांव पश्चिम में मनपा का टोपीवाला मार्केट है। इस जगह पर 16 मंजिली इमारत बनाकर मार्केट और नाट्यगृह बनाने का संयुक्त प्रस्ताव था। 16 मंजिली इमारत बनाकर उसमें तल मंजिल पर मार्केट और चौथे मंजिल पर नया  नाट्यगृह वरिष्ठ नाटककार प्रभाकर पणशीकर के नाम से शुरू करने का प्रस्ताव स्थानीक नगरसेवक राजू पाध्ये ने रखा था। इस प्रस्ताव पर गुरुवार को गटनेताओं की बैठक में चर्चा कर उसे मंजूर कर दिया गया। अब प्रस्ताव पर आयुक्त की राय आने के बाद इसे क्रियान्वित किया जाएगा।

Post a Comment

Blogger