के सम्मान के लिए समर्पित है और आज इस टैलेंट अवार्ड का भी आयोजन इसी श्रेणी में किया जा रहा है. श्री लुनिया ने बताया की इस अवार्ड में देश भर के कोई भी 1 वर्ष से 14 वर्ष के बालक बालिका एवं 16 से 26 वर्ष का युवा जिसमे किसी भी प्रकार का कोई भी कला हो जैसे डांसिंग, सिंगिंग एक्टिंग, स्केटिंग, पेंटिंग, कूकिंग या किभी भी प्रकार के कला में पारंगत हो तो वो खुद को नॉमिनेट कर सकते है, श्री लुनिया ने बताया की भारतीय मूल के प्रवासी जो भारत के बाहर है वो भी इस टैलेंट अवार्ड में भाग ले सकते है, लुनिया ने चयन पद्धति के बारे में बताते हुए कहा की अवार्ड के लिए टोटल नॉमिनेशन में से किड्स एवं युवाओ की श्रेणी में से 50 -50 कैंडिडेट का चयन देश के अलग-अलग कला के जानकारों की 5 सदस्यीय चयन कमेटी द्वारा चयन किया जायेगा एवं इन 50 कैंडिडेट में से विजेता का चयन देश भर की सवा सौ करोड़ जनता अपने वोटों के आधार पर करेगी. आयोजक समिति ने इस बात को भी स्पष्ट किया है कि टोटल नॉमिनेशन को हम प्रोत्साहन प्रसस्ति पत्र भेंट कर कला को प्रोहत्साहन करेंगे. अवार्ड में नामांकन के आवेदन 8 जनवरी 2017 तकस्वीकार किया जायेगा. जिसके पश्चात् चयन प्रक्रिया प्रारम्भ किया जायेगा.ज्ञातव्य रहे की सच्चा दोस्त समूह गत 4 वर्षो से प्रतिवर्ष देशभर केहजारो पत्रकारों को "जज़्बात ए कलम" सम्मान से नवाजा है तो वही जून 2016 को संगीत जगत के भगवान कहलाने वाले संगीतमार्तण्ड पदमविभूषण पंडित जसराज को "नवकार उपाधि" से अलंकृत करने के साथ देश भर के 32 समाजसेवियों को नवकार उपाधि से अलंकृत किया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook