Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। सरकार द्वारा नोटबंदी के निर्णय के पश्चात  देशभर की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा  हैं  .परंतु  भविष्य में  देश हित के लिए यह निर्णय योग्य है तथा इसका लाभ  निश्चित रूप से जनता को मिलेगा ऐसा विश्वास है।.नोटबंदी के कारण   जनता के  मन में उत्पन्न होने वाले  संदेह को दूर करने के लिए  शहर की प्रसिद्ध वाचन मंदिर के  सामाजिक संस्था द्वारा  रविवार  २५ दिसंबर   सायंकाल  ७ बजे के समय तिलक मंदिर स्थित  ' नोटबंदी का लाभ व वैकल्पिक  कॅशलेस व्यवस्था ' के विषय पर जनसेवा सहकारी बैंक के मुख्य व्यवस्थापक विश्राम दीक्षित के  प्रबोधनात्मक व्याख्यान आयोजित किया गया है .उक्त व्याख्यान  कार्यक्रम में जनता को श्रवण करने के लिए  भारी  संख्या में  उपस्थित रहने का  आवाहन वाचन मंदिर संस्था के अध्यक्ष सुधीर सिंगासने ,कार्यवाह किशोर नागावेकर ,मिलिंद पलसुले ,ज्ञानेश्वर गोसावी ,उज्वल कुंभार आदि ने की है।          

Post a Comment

Blogger