प्रतापगढ । खेल मंत्रालय के निर्देश पर नेहरू युवा केन्द्र द्बारा बेल्हा मे 27 दिसम्बर से राष्टीय एकता शिविर का आयोजन किया जा रहा जो 30 दिसम्बर तक चलेगा । उक्त शिविर का उदघाटन डीएम डॉ आदर्श सिह मंगलवार किया।उक्त शिविर मे 11 प्रान्तो के कलाकार सहभागिता निभाएगे ।जिनके आगमन पर अतिरिक्त एसडीएम, व एनवाईके के जिला समन्वयक समरवहादुर सिह तथा समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ने फूल मालाओ के साथ स्वागत किया । इसके उपरान्त शिविर के सकुशल समपन्न हेतु कलाकार द्बारा प्रैक्टिस कर अपने हुनर को अतिथिओ के समक्ष प्रस्तुत किया, जो सराहनीय रहा ।
Post a Comment
Blogger Facebook