प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम-जन तक पहुंचाएं
आगरा( अहद खान) अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उ0प्र0 के सदस्य सुरेन्द्र सिंह नायक ने कहा कि प्रदेश सरकार व आयोग अनुसूचित जाति व जनजाति की समस्याओं के प्रति पूरी तरह गम्भीर है तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के साथ पूर्ण रूप से साथ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों की समस्याआें को गम्भीरता से सुना जाये किसी भी दशा में कोई प्रकरण लम्बित नहीं रहना चाहिए। आयोग के सदस्य ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार आमजन के लिए अनेक लाभ परक योजनाएं संचालित कर रही है उनका लाभ पात्रों तक पहुंचाए कोई भी पात्र छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि एससी एक्ट के उत्पीडन का काई प्रकरण संज्ञान में आता है तो प्रदेश सरकार व आयोग उस पर तत्काल कार्यवाही करता है। बाल्मीक समाज तथा मुस्लिम समाज के बीच हुये झगडे के पश्चात स्थानीय स्तर पर राजीनामा होने पर पुलिस एवं प्रशासन तथा एससी एसटी जिलाध्यक्ष तथा शहर अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना करते हुये प्रशंसा की। इस सम्बन्ध में एसपी सिटी सुशील घुले ने आश्वस्त करते हुये कहा कि इस प्रकरण में अब कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी और किसी पक्ष को प्रताड़ित नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जनपद में जन-जन तक पहुंचायें ताकि पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिले में चलाई जा रही योजनाओं में पारदर्शिता रखी जाये तथा सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा जाये जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर कोई पक्षपात नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उ0प्र0 के सदस्य सुरेन्द्र नायक सर्किट हाउस में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी व विकासपरक योजनाओं के सम्बन्ध में बैठक की।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर आम जन से किये गये वादे पूरे किये हैं। सरकार की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के नागरिकों के विकास एवं ग्रामीण जनता के जीवन स्तर को सुदृढ बनाने के लिए निःशुल्क सिंचाई योजना, निःशुल्क दवाई, डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना, राज्य पोषण मिशन, कामधेनु योजना, निःशुल्क शिक्षा, विधवा पेंशन योजना, समाजवादी पेंशन योजना, वृद्वावस्था पेशन योजना, शादी अनुदान, 102 तथा 108 एम्बुलेस सेवा, 1090 महिला हैल्पलान, पुलिस आधुनिकीकरण, महिला सुधार एवं सशक्तिकरण, किसानों हेतु मुफ्त सिंचाई, निःशुल्क लैपटाप वितरण, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, समाजवादी आवास योजना, समाजवादी श्रवण यात्रा, अल्पसंख्यक कल्याण सहित अनेकों कल्याणकारी योजनाए संचालित की जा रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर धमेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सुशील घुले, परियोजना निदेशक ऐके वाजपेयी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद, महाप्रबन्धक जल संस्थान, एससी एसटी जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, पार्षद जितेन्द्र वाल्मीक, रामभरोसीलाल सहित वाल्मीक समाज के विभिन्न लोग उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook