Ads (728x90)


भिवंडी। एम हुसेन। समाज के विकासा हेतु सरकार बहुत कुछ कर रही है परंतु सामाजिक रूप से प्रत्येक को आगे आकर समाजिक कार्य की भावना से सेवाभावी हाथ बढायें तो निश्चित रूप से समस्या मुक्त समाजाज व वातावरण का निर्माण होगा उक्त प्रकार का उदगार भिवंडी तालुका के भिनार स्थित शासकीय आदिवासी माध्यमिक आश्रम शाला में आयोजित निशुल्क आरोग्य शिविर में अतिरिक्त पुलिस महासंचालक वी . वी . लक्ष्मीनारायण ने व्यक्त किया। वहीं यह भी कहा कि आरोग्य अच्छे रहने के लिए विद्यार्थियों के आरोग्य जाच करने की आवश्यकता है , आरोग्य अच्छे रहेगे तो विचार भी अच्छे होगे तथा इसी के माध्यम से देश प्रगती के पथ पर रहेगा परिणामस्वरूप देश को मजबूत होने में सहायता मिलेगी। इसलिए इस प्रकार के आरोग्य शिविर का आयोजन करने के लिए अपना मत रखा।
उल्लेखनीय है कि ठाणे के येऊर स्थित क्षेत्र में सुबह मॉर्निग वॉक हेतु जाने वाली मंडली द्वारा स्थापित की गई हरी ओम वॉकर ग्रुप के सदस्यों ने अपने माध्यम से सामाजिक कार्य करने की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस महासंचालक वी . वी . लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में भिनार स्थित शासकीय आदिवासी माध्यमिक आश्रम शाला को दत्तक लिया है .
ज्ञात हो कि पूर्व माह फरवरी में फ्रेंडशिप डे के अवसर पर उक्त आश्रम शाला में अतिरिक्त पुलिस महासंचालक वी वी लक्ष्मीनारायण पहुंचे और यहां रहने वाले लडके लडकियों से मित्रता कायम किया तथा उसी समय से आज तक प्रत्येक महीने के एक रविवार को उक्त आश्रम शाला में आकर विद्यार्थियों के साथ गपशप करते हैं तथा इनकी परेशानी दूर करने का हर संभव प्रयास करते हैं। आज इस आश्रम शाला के विद्यार्थियों के नेत्र , दांत , त्वचा , रक्त आदि शारीरिक जांच के लिए ओकहार्ड रुग्णालय , शारदा नेत्रालय के संयुक्त माध्यम से की गई , और खक्षा सातवी से दसवीं तक के विद्यार्थियों को स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा विशेष जांच की गई । इसी प्रकार हरिओम वॉकर ग्रुप के माध्यम से इस शाले के विद्यार्थियों हेतु सागरमल चौधरी ने पांच संगणक भेंट की व वी . वी . लक्ष्मीनारायण ने एक प्रोजेक्टर भेट किया . साथ ही विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी पुस्तक भेट की .
उक्त अवसर पर ओकहार्ड रुग्णालय के डॉ . चौधरी ,शारदा नेत्रालय के डॉ .श्रीधर सुनका , तेलगू मेडिकल प्रॅक्टिसनर एसोशिएशन के डॉकटर ने आश्रम शाले के विद्यार्थियों के आरोग्य की जांच की. वहीं कार्यक्रय के दरम्यान वी वी लक्ष्मीनारायण ने विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता रखने हेतु शास्रोक्त पद्धति से हाथ धोना प्रात्यक्षिक कर दिखाया जिससे विद्यार्थियों ने वी वी लक्ष्मीनारायण को आदर्श मानते हुए शिक्षित व प्रशिक्षित होकर उच्च स्थान पर पहुंचने संकल्प लिया । शाले के मुख्याध्यापक रवींद्र चौधरी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।
भिवंडी। एम हुसेन। समाज के विकासा हेतु सरकार बहुत कुछ कर रही है परंतु सामाजिक रूप से प्रत्येक को आगे आकर समाजिक कार्य की भावना से सेवाभावी हाथ बढायें तो निश्चित रूप से समस्या मुक्त समाजाज व वातावरण का निर्माण होगा उक्त प्रकार का उदगार भिवंडी तालुका के भिनार स्थित शासकीय आदिवासी माध्यमिक आश्रम शाला में आयोजित निशुल्क आरोग्य शिविर में अतिरिक्त पुलिस महासंचालक वी . वी . लक्ष्मीनारायण ने व्यक्त किया। वहीं यह भी कहा कि आरोग्य अच्छे रहने के लिए विद्यार्थियों के आरोग्य जाच करने की आवश्यकता है , आरोग्य अच्छे रहेगे तो विचार भी अच्छे होगे तथा इसी के माध्यम से देश प्रगती के पथ पर रहेगा परिणामस्वरूप देश को मजबूत होने में सहायता मिलेगी। इसलिए इस प्रकार के आरोग्य शिविर का आयोजन करने के लिए अपना मत रखा।
उल्लेखनीय है कि ठाणे के येऊर स्थित क्षेत्र में सुबह मॉर्निग वॉक हेतु जाने वाली मंडली द्वारा स्थापित की गई हरी ओम वॉकर ग्रुप के सदस्यों ने अपने माध्यम से सामाजिक कार्य करने की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस महासंचालक वी . वी . लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में भिनार स्थित शासकीय आदिवासी माध्यमिक आश्रम शाला को दत्तक लिया है .
ज्ञात हो कि पूर्व माह फरवरी में फ्रेंडशिप डे के अवसर पर उक्त आश्रम शाला में अतिरिक्त पुलिस महासंचालक वी वी लक्ष्मीनारायण पहुंचे और यहां रहने वाले लडके लडकियों से मित्रता कायम किया तथा उसी समय से आज तक प्रत्येक महीने के एक रविवार को उक्त आश्रम शाला में आकर विद्यार्थियों के साथ गपशप करते हैं तथा इनकी परेशानी दूर करने का हर संभव प्रयास करते हैं। आज इस आश्रम शाला के विद्यार्थियों के नेत्र , दांत , त्वचा , रक्त आदि शारीरिक जांच के लिए ओकहार्ड रुग्णालय , शारदा नेत्रालय के संयुक्त माध्यम से की गई , और खक्षा सातवी से दसवीं तक के विद्यार्थियों को स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा विशेष जांच की गई । इसी प्रकार हरिओम वॉकर ग्रुप के माध्यम से इस शाले के विद्यार्थियों हेतु सागरमल चौधरी ने पांच संगणक भेंट की व वी . वी . लक्ष्मीनारायण ने एक प्रोजेक्टर भेट किया . साथ ही विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी पुस्तक भेट की .
उक्त अवसर पर ओकहार्ड रुग्णालय के डॉ . चौधरी ,शारदा नेत्रालय के डॉ .श्रीधर सुनका , तेलगू मेडिकल प्रॅक्टिसनर एसोशिएशन के डॉकटर ने आश्रम शाले के विद्यार्थियों के आरोग्य की जांच की. वहीं कार्यक्रय के दरम्यान वी वी लक्ष्मीनारायण ने विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता रखने हेतु शास्रोक्त पद्धति से हाथ धोना प्रात्यक्षिक कर दिखाया जिससे विद्यार्थियों ने वी वी लक्ष्मीनारायण को आदर्श मानते हुए शिक्षित व प्रशिक्षित होकर उच्च स्थान पर पहुंचने संकल्प लिया । शाले के मुख्याध्यापक रवींद्र चौधरी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

Blogger