Ads (728x90)

प्रतापगढ़ (प्रमोद श्रीवास्तव) रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में मंगापुर-उदयपुर नवसृजित ब्लाक के शासन द्वारा मंजूरी मिलने पर बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम आवाम समेत हर तबके के चेहरे पर खुाी का माहौल देखा गया। वहीं नये ब्लाक के गठन की मंजूरी की खबर पहुंचते ही अठेहा, उदयपुर, मंगापुर, राहाटीकर, व कुम्भीआइमा, ननौती समेत कई इलाके में कांग्रेसियों ने जन मनाते इस बड़ी उपलब्धि के लिये राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के नाम सेहरा बांधते देखे गये। एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुये कांग्रेसियों ने विकास की कड़ी में नये ब्लाक के गठन को प्रमोद तिवारी और मोना की ओर से जिले के सीमावर्ती गांवो को विकास की सुदृढ़ सौगात देने के लिये बधाईयां तथा आभार प्रकट करते नजर आये। गौरतलब हैं कि जिले के रायबरेली-प्रतापगढ़ सीमावर्ती सांगीपुर विकासखण्ड की बड़ी भौगोलिक स्थिति होने के नाते अरसे से स्थानीय लोग मंगापुर-उदयपुर ब्लाक के गठन की पुरजोर मांग सांसद प्रमोद तिवारी के समक्ष रखते आये हैं। इसके तहत सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने सूबे के मुख्यमंत्री तथा शासन के समक्ष इस नवसृजित ब्लाक को बनाये जाने के लिये प्रस्ताव दे रखा था। बुधवार को मंगापुर-उदयपुरइलाके में मानो जश्न का माहौल था। सांगीपुर विकासखण्ड से इतर नये ब्लाक मंगापुर उदयपुर को लेकर हर कोई एक दूसरे को नये ब्लाक के गठन को लेकर मुबारकबाद देने में देर शाम तक मागूल देखा गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन शुक्ला तथा इं. ओमप्रकाश पाण्डेय गुडडू ने नये ब्लाक के गठन को स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्रामीण विकास का अब तक का सबसे बड़ा तोहफा करार दिया हैं। वहीं पूर्व प्रमुख रामकृपाल पासी तथा पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह एवं पूर्व प्रमुख दृगपाल यादव ने इस ब्लाक के गठन को क्षेत्र में शैक्षिक तथा कृािपरक योजनाओं व अन्य ब्लाक स्तरीय महत्वपूर्ण संसाधनों के नये सिरे से सौगात मिलने का दूरगामी कदम ठहराया हैं। प्रधान महेन्द्र सिंह, श्रीकांत मिश्र, अवधेा सिंह, सज्जन शुुक्ला, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह, नन्हें खां, संदीप यादव, राजू मिश्रा, राधेयाम सरेाज, जगदीश  मिश्रा, राजपति सिंह, विजय सिंह, शैलेन्द्र सिह एडवोकेट, प्रदीप मिश्रा, विजय बघेल, सोनू सिंह आदि ने नये ब्लाक मंगापुर उदयपुर की मंजूरी कराये जाने को लेकर सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना के अथक प्रयासों की जमकर सराहना की हैं।

Post a Comment

Blogger