भिवंडी। एम हुसेन। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तुफेल अहमद फारुकी को इनकी सराहनीय सेवाओं को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कमेटी इंटक प्रदेश अध्यक्ष अशोक राव मोरे ने इन्हे इंटक का भिवंडी जिलाध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया है। इसी प्रकार परवेज खान पीके को इंटक का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। भिवंडी शहर के उक्त दोनों नेताओं की नियुक्ति पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं मे हर्षोल्लास व्याप्त है विशेष रूप से मजदूरों ने भी खुशी के साथ अपने नेताओं के प्रति आशाओं भरा विश्वास जताया है। उक्त दोनों नेताओं के नियुक्ति की सूचना मिलते ही भिवंडी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शोएब गुड्डू ने पार्टी कार्यालय में आमंत्रित कर इन्हें पुष्प गुच्छ देकर व मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ इनका भव्य स्वागत किया। उक्त अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इन्हे बधाई दी। इसी प्रकार कांग्रेस गटनेता जावेद दलवी,उप महापौर अहमद हुसेन सिद्दीकी, स्थायी समिति सभापती इमरान वली मोहम्मद खान, पूर्व विधायक अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन, प्रदेश महासचिव तारिक फारुकी, पूर्व विधायक मोहम्मद अली खान, पूर्व सांसद सुरेश टावरे, आसिफ खान, रेहाना हिलाल अंसारी, रेहान खान, अरफ़ात खान, जावेद खान, मनोज भोईर, सुहैल खान, इरफान पटेल, इकबाल सिद्दीकी, हलीम अंसारी आदि ने तुफेल फारुकी व परवेज खान पीके को उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दी। वहीं इन नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया तथा अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा हेतु आश्वस्त किया।
Post a Comment
Blogger Facebook