Ads (728x90)

प्रतापगढ- (प्रमोदश्रीवास्तव) जिला उमर वैश्य समाज द्वारा आयोजित10वाँसामूहिक विवाह का प्रथम परिचय सम्मेलन चिलविला मे शिव प्रसाद उमरवैश्य के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।बैठक मे आये युवको युवतियो का परिचय कराते हुये दोनो की सहमति ली गयी।बैठक मै सामूहिक विवाह सकुल सम्पन्न करने पर चर्चा व मंथन किया गया।समाज के संरक्षक रोशन लाल उमरबैश्य
ने बताया कि इस सम्मेलन मे 15 जोडो ने अपनी सहमति जताई, जिनका सबका सामूहिक विवाह 21 फरवरी को कराया जायेगा । उन्होने कहा कि समाज सभा ने 21 जोडो का शादी कराने का लक्ष्य रखा है ।जिसका दूसरा परिचय सम्मेलन 25 जनवरी का आयोजित किया जायेगा । सामूहिक विवाह के संयोजक रामजी उमरवैश्य ने तैयारियो का ब्योरा समाज सभा को प्रस्तुत किया ।महामंत्री गुलाब चन्द्र ने कहा कि इस बार के सामूहिक विवाह मे कई नई सुविधा मुहैया कराने का विचार किया है । शिवप्रसाद ने उक्त विवाह को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील सभी से की । आभार ज्ञापन सियाराम उमरवैश्य ने किया ।इस मौके पर महादेव, शोभनाथ, विश्वनाथ, हनुमान प्रसाद, मदन लाल,लक्ष्मी नारायण, देवेन्द्र, डॉ श्याम राजेश चन्द्र, मनोज कुमार, सन्तोष कुमार, छेदीलाल, नन्दलाल, पूनम, रेनू समेत आदि लोग रहे ।

Post a Comment

Blogger