Ads (728x90)

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक असलम शेख ने "मलाड के माइंड स्पेस सड़क पर मलाड मस्ती 'मुफ्त स्ट्रीट प्रसंग का आयोजन किया।

बीते शुक्रवार क्रिसमस पर्व की सुबहमलाड के 'माइंड स्पेस' परिसर में सभीप्रकार के वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगादिया गया था और उसकी जगह लोगो केमनोरंजन की के विभिन प्रकार के खेल काआयोजन किया था जिसका मलाड केनिवासियों ने जमकर लुफ्त उठाया।

इसी दौरान सुबह को मधुर औरउर्जित बनाने के लिए तोशी साबरी औरशारिब साबरी ने बोल्लीवुड गाने भी गाये।इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजाबनर्जी और बॉलीवुड एक्टर सिंगर मैयांग चेंग भी उपस्थिति हुए।

Post a Comment

Blogger