विरार ( आर आर )अर्नाला पुलिस स्टेशन अंतर्गत के एक बन्द घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर से
सोने चाँदी के जेवरात और लाखो की नकदी की चोरी कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ 454,457,380 ,34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपीओ की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार विरार पश्चिम स्थित अर्नाला ,यूनिक बिल्डिंग नं 002 ,बैरवा सोसायटी,फ्लेट नं 306 निवासी
अंनत नारसुंगा राजा नकास (32) एक प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत है। 21 दिसंबर की रात को अंनत अपने बेडरूम में सोये हुए थे। रात करीब 12:30 और 2:30 के दरमियान अज्ञात चोर ने मुख्यदारवाजा का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया । किचन में रखे दोनों कपाट के लोकर को खोलकर अंदर रखे सोने चाँदी के जेवरात व् नकदी सब गायब थे। घर घटी चोरी की घटना की जानकारी क्षेत्र के पुलिस स्टेशन को दी। सुचना पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल का पंचानामा किया। अंनत ने पुलिस को अपनी शिकायत में बतया की चोरी हुए जेवारत और नकदी 9 लाख 23 हजार के आसपास की थी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपीओ की तलाश में जुटी है।मामले की जाँच सहा पुलिस निरीक्षक राकेश पगारे कर रहे है।
Post a Comment
Blogger Facebook