Ads (728x90)

मुंबई। लाल रंग के सेब और हरे रंग की सब्जियां लोगों को बहुत पसंद आती है परंतु लोगों को इससे सावधान रहना चाहिए क्योंकि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई अनैसर्गिक और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक रंगोँ का उपयोग मुंबई में सब्जी बेचने वाले बड़ी मात्रा में करने लगे हैं। जिसके कारण मुंबईकरों को फ़साने वाले ऐसे सब्जी और फल बिक्रेताओं पर बंदी लगाने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग मनपा सभागृह में की जाएगी। फलों और सब्जियों को जल्द से जल्द पकाने के लिए और उनका आकार व रंग आकर्षित दिखे इसलिए सब्जी और फल बिक्रेता रासायनिक पदार्थों का प्रयोग करते हैं। और ये शिकायत न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे देश में यह चल रहा है। इसके खिलाफ दिल्ली, हैदराबाद में नागरिक संघर्ष कर रहे हैं। इन रासायनिक रंगोँ के कारण लोगों की सेहत ख़राब हो रही है। मात्र दो सौ रुपयों में ऐसे रंग बेचा जाते हैं। परंतु इसके कारण बहुमूल्य जीवन खतरे में पड़ रहा है। इन अनैसर्गिक रंगों के कारण कैंसर की बीमारियां बढ़ रही है। ऐसे बिक्रेताओं पर तत्काल रोक लगाने के लिए कानून बनाने की मांग शिवसेना की नगरसेवक नंदकिशोर विचारे ने मनपा के सभागृह में रखा है। और जल्द ही यह मामला चर्चे के लिए आने वाला है। विचारे ने कहा कि अन्न व साग-सब्जी में मिलावट करनेवालों पर कारवाई करने का अधिकार अन्न व औषध प्रशासन विभाग के पास है। मनपा का स्वास्थ्य विभाग सिर्फ ज्यादा कुछ नहीँ कर सकता। इसलिए इन बिक्रेताओं पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून लाने की मांग की जाएगी।

Post a Comment

Blogger