भिवंडी ( एम हुसेन )निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत नझराना कंपाउंड क्षेत्र स्थित इमारत के दूसरे म्हले पर रहने वाले सुरेश भांगरे व पत्नी भाजपा भिवंडी शहर जिला सचिव मनीषा भांगरे यह अपने घर के सभी परीवार सहित धार्मिक कार्यक्रम के लिए तलेगांव स्थित गत 25 दिसंबर को गये थे। घर में कोई नहीं था जिसका लाभ उठाते हुए चोरों ने घरफोडी कर घर में घुसकर रखे हुए तीन कपाट में सोने के आभूषण , नकद रकम लूटकर फरार हो गए हैं .
दिनांक २६ दिसंबर को रात्रि देरी से वापस घर पहुंचे तो उक्त प्रकार की घटना की जानकारी मिली . सुरेश भांगरे यह अपनी पत्नी माता-पिता व लडका को लेकर तलेगाव स्थित गए थे। दूसरे दिन इनके पिता बबन भांगरे रेल्वे द्वारा घर पहुंचे तो देखा कि फ्लैट का दरवाजा कडीकुंडी टूटी अवस्था में है भीतर घर के बेडरुम में कपाट में रखे सभी कपडे अस्तव्यस्त पडे है और कपाट खुला हुआ है तथा तिजोरी में रखें 31 तोले सोने के आभूषण , 1, 20, 000 रुपये नकद व 1 लॅपटॉप इस प्रकार कुल 8 लाख 20,000/- रुपये का माल चोर चोरी कर फरार होने का मामला संज्ञान में आया । जिसकी सूचना स्थानिक निजामपुरा पुलिस स्टेशन को दी गई पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पंचनामा कर व सुरेश भांगरे की शिकायत पर धरफोडी का मामला दर्ज कर आगे की विस्तृत जांच के लिए आज सुबह फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ व श्वान पथक ठाणे से लाने की जानकारी पुलिस ने दी।
मनीषा भांगरे ने इस बाबत बताया कि इनका लडका दर्शन जो उच्च शिक्षण ग्रहण करने के लिए इंग्लैंड आगामी दिनांक ९ जनवरी को जाने वाला था, अपने लडके के शिक्षण हेतु कर्ज लेने के लिए व इसी के साथ घर के आभूषण जो बँक में रखखर कर्ज लेने के लिए बेक के लोकर मे रखे आभूषण घर में लाकर रखे थे , परंतु चोरो ने घरफोडी कर सारा सामान चोरी कर फरार हो गए हैं जिस कारण मेरे लडके का भविष्य बर्बादी के कगार पर है परंतु पुलिस जांच में निष्क्रियता बरत रही है जिससे चोर फरार होने में सफल हो रहे हैं। मुझे चोरो सहित मेरा माल भी चाहिए।
दिनांक २६ दिसंबर को रात्रि देरी से वापस घर पहुंचे तो उक्त प्रकार की घटना की जानकारी मिली . सुरेश भांगरे यह अपनी पत्नी माता-पिता व लडका को लेकर तलेगाव स्थित गए थे। दूसरे दिन इनके पिता बबन भांगरे रेल्वे द्वारा घर पहुंचे तो देखा कि फ्लैट का दरवाजा कडीकुंडी टूटी अवस्था में है भीतर घर के बेडरुम में कपाट में रखे सभी कपडे अस्तव्यस्त पडे है और कपाट खुला हुआ है तथा तिजोरी में रखें 31 तोले सोने के आभूषण , 1, 20, 000 रुपये नकद व 1 लॅपटॉप इस प्रकार कुल 8 लाख 20,000/- रुपये का माल चोर चोरी कर फरार होने का मामला संज्ञान में आया । जिसकी सूचना स्थानिक निजामपुरा पुलिस स्टेशन को दी गई पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पंचनामा कर व सुरेश भांगरे की शिकायत पर धरफोडी का मामला दर्ज कर आगे की विस्तृत जांच के लिए आज सुबह फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ व श्वान पथक ठाणे से लाने की जानकारी पुलिस ने दी।
मनीषा भांगरे ने इस बाबत बताया कि इनका लडका दर्शन जो उच्च शिक्षण ग्रहण करने के लिए इंग्लैंड आगामी दिनांक ९ जनवरी को जाने वाला था, अपने लडके के शिक्षण हेतु कर्ज लेने के लिए व इसी के साथ घर के आभूषण जो बँक में रखखर कर्ज लेने के लिए बेक के लोकर मे रखे आभूषण घर में लाकर रखे थे , परंतु चोरो ने घरफोडी कर सारा सामान चोरी कर फरार हो गए हैं जिस कारण मेरे लडके का भविष्य बर्बादी के कगार पर है परंतु पुलिस जांच में निष्क्रियता बरत रही है जिससे चोर फरार होने में सफल हो रहे हैं। मुझे चोरो सहित मेरा माल भी चाहिए।
Post a Comment
Blogger Facebook