बृहन्मुंबई महानगर पालिका की मासिक बैठक में आॅफिसर आॅफ द मंथ पुस्कार इस बार विधि विभाग के दो अधिकारियों को दिए गए। शनिवार को मनपा मुख्यालय में आयोजित मासिक बैठक के दौरान आॅफिसर आॅफ मंथ पुरस्कार प्रमोद महादेव कांबले और रामदास गंगाराम धमसम को दिया गया। रामदास और कांबले को मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने प्रमाणपत्र, शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किए। बता दें कि यह पुरस्कार अधिकारियों के अच्छें कामों के लिए दिए जाते हैं। कांबले और रामदास ने 'लिटिगेशन मॅनेजमेंट सॉफ्टवेअर' तैयार करने में इनकी अहम भूमिका रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए पुरस्कार से इन्हें नवाजा गया। इस अवसर पर अतिरिक्त महापालिका आयुक्त (पश्चिम उपनगर) आई. ए. कुंदन, सुधीर नाइक, महेश नार्वेकर आदि सहित मनपा के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook