नालासोपारा (राधेश्याम सिंह ) नालासोपारा पूर्व के संतोष भुवन परिसर में रहने वाले २३ वर्षीय युवक ने १३ वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर उसे सूरत भगाकर ले गया। उसके साथ एक महीने से दुर्व्यहवार करता रहा। आख़िरकार आरोपी युवक के दोस्त से उसका मोबाइल नवम्बर मिल गया । जिससे आरोपी को सूरत से पकड़ने में तुलिजं पुलिस को कामयाबी मिल गयी । पुलिस के गिरफ्त में बैठा २३ वर्षीय किशन उर्फ़ कन्हैया विष्णु राय। यह संतोष भवन में रहता था। इसके पड़ोस में रहने वाली १३ वर्षीय नाबालिग बच्ची को अपने जाल में फसाकर उसे गुजरात राज्य के सूरत शहर में भगा के ले गया। और लड़की के घर वालो ने तुलिंज पुलिस में किडनेपिंग का मामला दर्ज करवाया । तुलिंज पुलिस को कहा रह रहा है इसकी सुराग नहीं मिल रहा था ।लेकिन लड़की के घरवालो ने पुलिस को खबर दी की किशन का एक दोस्त क्षेत्र में दिख रहा है।पुलिस ने उसके दोस्त से पूछ ताछ किया तो उसका मोबाइल नवम्बर मिल गया । पुलिस को सूरत शहर में आरोपी के रहने का पता मिल गया। पुलिस ने सूरत जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस अब यह भी जाच कर रही है की इसने और कितने लड़कियो को बहला फुसलाकर फसाया है
Post a Comment
Blogger Facebook