Ads (728x90)

वसई (राधेश्याम सिंह ) क्रिसमस के त्यौहार का जश्न मनाने में मगन लोगो के गाड़ियों पर हाथ साफ़ करने में चोर सक्रीय हो गए है। पालघर जिले के वसई तालुका में क्रिसमस के दिन कार चोरी किये जाने के २ मामले सामने आये। एक मामले में सीसीटीव फुटेज में चोर दूसरी कार में आकर दूसरी कार कैसे चोरी करते यह साफ़ दिखाई दे रहा है।


- यह सीसीटीवी को गौर से देखो जिसमे कार चोरी करनेवाला आता है । और दूसरी कार में आकर बैठे दिखाई दे रहे है। रिवर्स कार लगाकर चोर आहिस्ता अपनी कार से निकलकर चोरी करनेवाले कार की तरफ जाता है और कुछ मिनट में कार का दरवाजा खोलकर कार लेकर रफ्फू चक्कर हो जाता है। कुछ देर बाद चोर का साथीदार अपने साथ लाये कार से खिसक लेता है। कुछ मिनटो में नयी कार चुराना यह बयान करता है की चोरो के हौसले बुलंद कितने हो गए है। इस मामले की शिकायत मानिकपुर पुलिस स्टेसन में की गई है । मगर अब तक कार और न ही चोरो का पता चला है। - मानिकपुर पुलिस ने सीसीटीव के आधार पर अपनी जांच आरम्भ की है मगर अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

Post a Comment

Blogger