Ads (728x90)

भिवंडी(एम हुसेन) भिवंडी व कल्याण तालुका के  पुर्व क्षेत्र के  नागरिकों के पादचारी  के  लिए  नांदकर - आंबिवली जो कालू नदी पर  ७०० मीटर लंबा वर्षों पुराना  लोहे का  पुल टूटने के बाद आवागमन बंद पूर्व से बंद है। बतादे कि ब्रिटिश कालीन में बना यह लोहे का पुल जर्जर स्थिति में होने के कारण दो महीने पूर्व टूट गया था । इस  पुल प्रयोग  भिवंडी व  कल्याण तालुका के  २५ से  ३० गांव के  नागरिक पादचारी हेतु करते थे .जो दो  महीने पूर्व  पुल कि लोहे का  पत्रा सडजाने  के कारण टूटा पडा अतिधोकादायक है। इसलिए  नागरिकों को पादचारी  का प्रश्न निर्माण हुआ है  .नागरिकों को प्रतिदिन  प्रवास के दौरान  होने वाली  अडचण तत्काल  दूर करने के लिए  भिवंडी ग्रामीण के विधायक  शांताराम मोरे व नांदकर ग्रामपंचायत के  उपसरपंच मनोज पाटिल  ने  नागपूर स्थित शीतकालीन  आधिवेशन में  राज्य के  सार्वजनिक बांधकाम मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल से  बुधवार को  विधानभवन कार्यालय में   भेट कर ज्ञापन सौंपा .उक्त अवसर पर  पुल से प्रभावित किसान  ,विद्यार्थी ,मजदूर  आदि  प्रवासियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए मंत्रालय में जल्द ही  अधिकारियों के साथ बैठक लेकर  पुल के  प्रश्न की समस्या का समाधान करने के का आश्वासन बांधकाम मंत्री चंद्रकांत  पाटिल  ने दिया है।  

Post a Comment

Blogger