भिवंडी ( एम हुसेन ) अरब सागर में निर्माण होने वाले छत्रपती शिवाजी महाराज की आंतर्राष्ट्रीय स्मारक का भूमिपूजन दिनांक २४ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभहस्तो संपन्न होने वाला है . इसी उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी के नेतृत्व में वातावरण निर्माण के लिए आज शिवप्रतिमा कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में विविध समाज के महिला व पुरुष शामिल थे तथा स्कूल के विद्यार्थी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल थे। कलश शोभायात्रा कल्याण नाका स्थित साकरादेवी मंदिर से शिवाजी चौक तक निकाली गई।जिसमें शिवप्रतिमा व भिवंडी तालुका के पवित्र तीर्थस्थल वज्रेश्वरी से वैतरणा नदी का जल व दिंडेश्वर किला , वरालादेवी मंदिर क्षेत्र की मिट्टी लेकर इस कलशयात्रा की पूजा करके फूलों से शिशोभित रथों में रखी गई थी . तथा इसके बाद ढोलताशे , लेजिम पथक सहित निकलने वाली कलशयात्रा कोटरगेट मार्ग से नाविचालं , पारनाका , कासार आली मार्ग शिवाजी चौक स्थित छत्रपती शिवाजी महाराज के विशाल प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किया गया ,जहां बोहरा समाज की ढोलताशा पथक ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा को सलामी दी। इसके बाद जनसभा आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए सासद कपिल पाटिल, विधायक महेश चौघुले तथा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि भाजपा ने चुनाव के समय किये गये वादे के अनुसार पूर्ण रूप से अम्ल कर रही हैं जो हमारे लिए बडी उपलब्धि है। इसी प्रकार संतोष शेट्टी ने कहा कि शिवजी महाराज के चरणस्पर्श से भिवंडी में शिवाजी महाराज की शोभायात्रा निकालने का हमे भाजपा द्वारा अवसर प्राप्त हुआ है। इस कलश शोभायात्रा में भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, सासद कपिल पाटिल, विधायक महेश चौघुले , भाजपा गटनेता निलेश चौधरी ,श्याम अग्रवाल , नगरसेवक सुमित पाटिल , ममता परमाणि , एडवोकेट वैभव भोईर , तुकाराम चौधरी शिवसंग्राम संघटना के शहराध्यक्ष शिवाजी रणखांब , तालुकाध्यक्ष विश्वजीत घाडगे, यशवंत टावरे, हनुमान चौधरी, विशाल पाठारे, रवि सावंत, प्रेसित जसवंत, मोहन बल्लेवार, गोकुल पाटिल, शोभा बोर्डे, सत्वशीला जाधव, प्रेमनारायण राय,जियालाल गुप्ता, वसीम अंसारी, जाफर शेख, आदि मान्यवर भारी संख्या में शामिल थे।
Post a Comment
Blogger Facebook