Ads (728x90)

वसई (राधेश्याम सिंह )नालासोपारा पूर्व के आचोले तलाव स्थित एक सोसायटी में शाम को 8 बजे से रात 10 बजे तक सदभावना सत्संग सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के शिष्य महात्मा गोपालानंद, उद्धारानंद, साध्वी सामाबाई, देवकलीबाई और संध्या बहन ने ज्ञान भक्ति वैराग्यपूर्ण विचार रखे। इसके पश्चात अपने वक्तव्य में वसई आश्रम के प्रभारी महात्मा मुसाफिरनंद ने कहा कि सत्संग द्वारा ही समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव है।उन्होंने उदाहरण देते हुये कहाँ जैसे पारस पत्थर के संपर्क में आने से कैसा भी लोहा हो वह चाहे कसाई के घर का हो या मंदिर में काम में आने वाली चाकू हो उसे  पारस पत्थर बिना भेदभाव किये सोना बना देता है। ठीक उसी प्रकार से संत महात्मा सत्संग के माध्यम से ज्ञान देकर अज्ञानी मानव को ज्ञानी बना देते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक सिंह,अनुराग सिंह, राजकुमार, सुखराम यादव,शंकर ठाकरे,रामधारी गीता सिंह व आर सी चौहान का बहुत सहयोग रहा ।

Post a Comment

Blogger