Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। बज़्मे रेखता फाउंडेशन भिवंडी द्वारा अंतर्विद्यालयीन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन स्व मीनताई ठाकरे हाल तीन बत्ती, भिवंडी में किया गया। इस प्रतियोगिता में भिवंडी एवं आस पास के १८ विद्यालयों के छात्र छात्राओँ ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल की ओर से मोहम्मद ज़ैद ग़ज़नफ़र (नवीं अ),खान मोआविया ज़फ़र और सिद्दीकी फ़ौज़ान मोहम्मद आमिर (आठवीं अ)ने भाग लिया। और सराहनीय प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले तक पहुँचने में सफल रहे। फाइनल मुकाबला तीन टीमों के बीच हुआ।रईस हाई स्कूल के छात्रों ने प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नो का बड़ी ततपरता से उत्तर दिया और निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे। जिन्हें मोमेंटो ,प्रसस्तिपत्र और ट्राफी से सम्मानित किया गया। इस सराहनीय सफलता पर के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,चेयरमैन शफी मुकरी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदू,वाईस प्रिंसिपल अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सुपरवाइज़र्स महमूद बरकती,फिरोज़ुद्दीन शेख मोहम्मद,आमिर सिद्दीकी एवं समस्त स्टॉफ़ की ओर से सफल छात्रों तथा उनका मार्ग दर्शन करने वाले अध्यापक मोहम्मद ग़ज़नफर को बधाई दी गई ।             

Post a Comment

Blogger