Ads (728x90)

वसई : (राधेश्याम सिंह) नालासोपारा के तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के संतोषभवन में शनिवार की रात पति पत्नी में हुए मामूली झगड़े को लेकर पति ने अपने पास रखे देशी कट्टे से पत्नी को एक गोली मार दी। डॉक्टरों के मुताबिक गोली जांघ के पिछले हिस्से में लगी थी जो आपरेशन के बाद निकाल दी गयी है। फ़िलहाल पुलिस ने धारा 307 , आर्म अक्ट 3,25 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वसई के गोल्ड्रेन पार्क  अस्पताल  में घायल महिला का इलाज चालू  है पीड़ित रेखा अभी ठीक है ।रमेश राजभर जिसने अपनी ही पत्नी के पैर के पिछले हिस्से में गोली मारी थी। इस मामले के बाद आरोपी रमेश ने मामला दबाने की कोशिश की और अस्पताल के डॉक्टर को भी दिशाभूल करने की कोशिश की मगर एक्सरे की वजह से अस्पताल के डॉक्टरों को पता चला की यह मामला गंभीर है ।और अस्पताल के डॉक्टरों ने फ़ौरन पुलिस को बुला लिया। 
तुलिंज पुलिस ने आरोपी  रमेश को  गिरफ्तार कर लिया है ।अब यह जानने की कोशिश कर रही है ।की आखिर रमेश ने अपने पत्नी को किस वजह से गोली मारी है ।और पुलिस रमेश से पूछ ताछ कर रही है ।यह पिस्तौल कहा से लाया ।और वारदात को अंजाम देकर पिस्तौल कहाँ रखा है 

Post a Comment

Blogger