Ads (728x90)

प्रतापगढ़। ( प्रमोद श्रीवास्तव )देश के ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा लालगंज तहसील में पांचवे नये विकासखण्ड मंगापुर उदयपुर के गठन के बाद अब तहसील का भौगोलिक परिवेश और मजबूत हो उठा हैं। नये ब्लाक में सांगीपुर ब्लाक के रेहुआ लालगंज, समसपुर, अठेहा समेत छः न्याय पंचायतें शामिल होंगी। इधर लालगंज ब्लाक के सई नदी पार की भोजपुर न्याय पंचायत के गांव अब सांगीपुर ब्लाक से जुडेंगे। इससे लोगों को ब्लाक मुख्यालयों की आवाजाही में अब महज तीन चार किमी की ही दूरी तय करनी पड़ेगी। वहीं रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के विकास का भौगोलिक क्षेत्र में भी नये विकास की गाथा मंगापुर उदयपुर ब्लाक लिखने की ओर हैं। निःसंदेह नये ब्लाक के गठन कराये जाने की उपलब्धि की सफलता का सेहरा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के नाम तो जाता ही हैं। उपचुनाव में अपने ढ़ाई र्वा के कार्यकाल में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना को भी जनता के बीच इस नये ब्लाक के तोहफे के साथ खास उपलब्धि लेकर फिर जाने का भी मौका मजबूती से मिलता दिखलाई पड़ने लगा हैं। तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक प्रमोद तिवारी ने सूबे के मंत्री रहते हुये जब कुण्डा तहसील के बाद लालगंज को जिले की चैथी तहसील होने का दर्जा दिलाया तो रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र का भौगोलिक रसूख सिर चढ़कर बोलने लगा था। उसके बाद प्रमोद तिवारी ने ही शासन व सत्ता में अपनी मजबूत पकड़ के चलते लालगंज तहसील और विधानसभा क्षेत्र को एक नये रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक को भी अस्तित्व मे लाकर यहां के विकास को आचर्यजनक भौगोलिक मजबूती प्रदान की। लालगंज तहसील मुख्यालय को अब सांगीपुर ब्लाक के साथ अब तक जुड़े इस क्षेत्र को नये ब्लाक मंगापुर उदयपुर के मिलने से विकास की नई किरण भी जगमगाती दिखने लगी हैं। वहीं इस नये ब्लाक मिलने के बाद इसका विकास के क्षेत्र में ओहदा तो बढ़ा ही हैं। लालगंज में ही जिले की आउट लाइन कोर्ट की स्थापना होने से लोग लालगंज को धीरे धीरे जिला मुख्यालय होने के दूरगामी मानचित्र की भी कल्पना में दिखलाई पड़ने लगे हैं। ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव दीपक त्रिवेदी की ओर से शासकीय अधिसूचना में नवसृजित मंगापुर उदयपुर ब्लाक में अठेहा, उमरार, राजापुर, राहाटीकर, समसपुर, नरवल, चाहिन, बेवली, रेहुआ लालगंज, खानीपुर, ननौती, मंगापुर, रांकी, परानीपुर जैसी ग्राम पंचायतें अब विकास के नये रसूख में नजर आने लगेगी। जिला मुख्यालय के सुदूर छोर एवं सटे जिले रायबरेली तथा अमेठी के सीमावर्ती इस नये ब्लाक मंगापुर उदयपुर के सृजन की बड़ी आवयकता लम्बे समय से आंकी जा रही थी। इस ब्लाक के गठन के बाद अब तो विलेाक तक प्रमोद तिवारी के लिये विकास के किसी भी परियोजना को यहां पर ले आने में असंभव को संभव की सफलता में साफ तौर पर आंकने लगे हैं। बुधवार को सांसद प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया कि सांसद प्रमोद व विधायक मोना के प्रयास से उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961 के तहत शासन के अनुमोदन पर राज्यपाल द्वारा इसकी अधिसूचना निर्गत की गयी हैं। इस नये विकासखण्ड के गठन के बाद दूरस्थ इलाके में अब सिंचाई, पेयजल, प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा, कृाि तथा सड़क एवं विभिन्न छोटी बड़ी ब्लाक स्तरीय विकास येाजनाएं नये सिरे से बड़ी तादात में ग्रामीण क्षेत्र को लाभान्वित कर सकेगी

Post a Comment

Blogger