नालासोपारा (राधेश्याम सिंह ) मुम्बई के ताज होटल में 4 दिसम्बर 2016 को एक को सांताक्रुज के ताज हॉटेल मे तीन डॉक्टरों का सम्मान किया गया ।ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले बोस्टन युनिव्हर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षा किया था ।जिसमें वसई में 8 टेस्ट लिए गए थे जिसमें वसई विरार के तीन डॉक्टर ने यह परीक्षा पास किया ।जिसमें डॉ सुनिल बिऱ्हाडे(अपोलो चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल,वसई नालासोपारा लिंक रोड ),डॉ अनिल गोयल(अलायन्स हॉस्पिटल नालासोपारा) और डॉ मौलिक शाह (आय ए सिस हॉस्पिटल,वसई)इंहोने यह यह परीक्षा पास करके वसई तालुका के साथ साथ महाराष्ट्र का नाम रोशन किया है । इन तिन डॉक्टर को बोस्टन युनिव्हर्सिटी ने एवार्ड दिया है ।अमेरिका के प्रोफेसर कल्याफोर्ड वेन ने इन डॉक्टरों को सम्मान प्रदान किया है ।इन तीन डॉक्टर को बोस्टन यूनिव्हसिटी एवार्ड मिलने से वसई तालुका के डॉक्टरों में ख़ुशी का माहौल है ।
Post a Comment
Blogger Facebook