मुंबई : स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत विविध जगहों का चयन करके 1 अप्रैल 2016 से मार्च 31, 2017 तक 15 - 15 दिन का विविध विशेष स्वच्छता मुहीम का आयोजन करने का निर्देश शहरी विकास मंत्रालय से दिया गया है। 19 नवंबर जागतिक शौचालाय दिन के तौर पर मनाया जाता है। इसलिए इस विशेष दिन से विशेष स्वच्छता मुहीम के अंतर्गत 16 से 30 नवंबर, 2016 को स्वच्छता अभियान किया गया। इस मुहीम के अंतर्गत माहिम चौपाटी, दादर चौपाटी, माहिम कपडा बाजार, पिला बंगला, जी उत्तर विभाग इन जगहों पर सामुदायिक और सार्वजनिक स्वच्छतागृहों के जगहों पर श्रमदान करके स्वच्छता की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook