Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन)  राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली और कोकण  मुस्लिम एजूकेशन सोसायटी भिवंडी द्वारा आयोजित बीसवें अखिल भारतीय उर्दू पुस्तक मेले के आज अंतिम दिन खरीदारों की भीड़ उमड़ आयी थी । लोग इस अंतिम अवसर  को गंवाने के मूड में नजर नहीं आ रहे थे.आज  सुबह दस बजे जी एम वीमेंस  कॉलेज हॉल में अदबी  कारवां भिवंडी और हेडमास्टर्स हेडमास्टर्स  एसोसिएशन ऑफ थाने एवं रायगढ़ जिले से एक विशेष कार्यक्रम  '' उर्दू सोशल  मीडिया और फिल्म '' का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता के रूप में  प्रोफेसर इरफान फकीह उपस्थित थे । अतिथियों  में शोएब रजा फातमी, असलम खान, सलीम खान, कुतुबुद्दीन शाहिद, सादिक अंसारी, सुहैल अख्तर वारसी, सादिक अंसारी,आदि का फहीम अब्दुल बारी मोमिन ने सभी अतिथियों  स्वागत किया और परिचय प्रस्तुत किया। इस  अवसर पर रविश धुरु की तीन किताबों "सेहतमंद ज़िन्दगी बराए इनाम आखरत , कहाँ हैं हम और मेरी कविताएं" उनकी माता रूबी अब्दुर्रहमान धुरु  के शुभहस्तो विमोचन   हुआ।  जबकि प्रसिद्ध उपन्यासकार एम मुबीन की उपन्यास "काला पानी"का विमोचन शोएब रजा फातमी के मुबारक हाथों से हुआ।अपने अध्यक्षीय भाषण में  प्रोफेसर इरफान फकीह ने कहा कि फिल्म और टीवी में उर्दू की मुख्य भूमिका रही है और सदैव रहेगा। अन्य वक्ताओं ने भी दर्शकों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सोहेल अख्तर वारसी ने किया । मुर्तुजा मोमिन  (हेडमास्टर न्यू नेशनल हाई स्कूल भिवंडी) के  धन्यवाद के साथ  कार्यक्रम का समापन हुआ।
उल्लेखनीय है कि गत शाम 24 दिसंबर शनिवार, जो महिलाओं के लिए आरक्षित था जिसमें दो कार्यक्रम किए गए। पहला  गर्ल्स हाई स्कूल की ओर शामे  निसवां 'पेश किया गया जिसके संयोजक जवेरिया  काजी थीं। अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि प्रज्ञा विकास थीं और अतिथि के रूप में  विशेष रूप माइज़्ज़ा  काजी, और क़मरुन्निसा  सईद अहमद अंसारी उपस्थित  थीं।इस कार्यक्रम में 17  स्कूलों की छात्राओं ने कव्वाली, गीत, नाटक, लतीफा , मोनो एक्टिंग  और देशभक्ति के गीत पेश किए। इसका संचालन निकहत मोमिन ने किया। दूसरा कार्यक्रम 'उर्दू के देश में प्रेमचंद के भेस  में' साफिया गर्ल्स स्कूल की ओर से पेश किया गया जिसके संयोजक हेड मिस्ट्रेस  हुस्ना अंसारी थीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में  बेगम रेहाना अहमद तथा मुख्य अतिथि डॉ सकीना खान थीं।  वक्ता के रूप में शादाब जमाल ने छात्राओं और दर्शकों को संबोधित किया।कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने अच्छे प्रदर्शन से दर्शकों को मन मोह लिया। । गत रात नो बजे मोमिन गर्ल्स हाई स्कूल के प्रांगण  में साहित्यिक चौपाल का आयोजन किया गया था। 'जिस में प्रसिद्ध लेखक, कवि ,पत्रकार  और समालोचक शमीम तारिक़ ने अपनी आपबीती को श्रोताओं  के समक्ष पेश किया।इस तरह दर्शकों को उर्दू भाषा और साहित्य की एक अद्वितीय व्यक्तित्व को  करीब से देखने और सुनने का अवसर  मिला। इस कार्यक्रम मे ज़ियाउर्रहमान  अंसारी, मोहम्मद शफी मुकरी ,अब्दुल  अजीज अंसारी, कॉ असरार  अंसारी, अब्दुल जलील अंसारी, मुख्लिस मदु , इम्तियाज़  खलील, डॉ रेहान अंसारी, सादिक अंसारी, मुदस्सर शेख, जॉन आलम रहबर, फहीम मोमिन , फ़य्याज़ मोमिन आदि भारी संख्या ने श्रोता  सहभागी थे।

Post a Comment

Blogger