Ads (728x90)

 
नालासोपारा (राधेश्याम सिंह ) नालासोपारा पूर्व स्थित तुलींज पुलिस स्टेशन अंतर्गत एवर्साइन सिटी में एक युवती ने अपने प्रेमी से प्रेमसम्बन्द तोड़ने पर युवती की अश्लील फोटो वेबसाइट पर अपलोड करने वाला सनकी प्रेमी गिरफ्तारा।आरोपी को पुलिस ने वसई कोर्ट में पेश किया जहाँ 6 दिसम्बर पुलिस कस्टडी के आदेश । प्राप्त जानकारी अनुसार नालासोपारा पूर्व स्थित एवर्साइन सिटी में रहने वाली अंकिता(24 ) नाम बदला हुआ का प्रेम सम्बंध नवी मुंबई निवासी 704, डायलेसि सी,एच, एस सेक्टर नं 6 ऐरोली के साथ पिछलै पांच साल से चल रहा था। कुछ महीनों पहले किसी कारण वंश दोनों को  प्रेम सम्बंध टूट गया।  प्रेम सम्बंध टूटने से हताश प्रेमी आये दिन धमकी दे रहा था । दोनों के  प्रेम सम्बंध के दौरान युवक ने युवती की एक अश्लील फोटो और वीडियो बनाई थी। सनकी प्रेमी ने पिछलै कुछ दिन पहले फेशबुक और वेबसाइट पर अपलोड करदी।जिसकी शिकायत पीड़िता ने तुलींज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिसिया छानबीन में  2 दिसम्बर की रात को उक्त निवास स्थान से सहा पुलिस निरीक्षक राकेश साखरकर और उनकी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।पुलिस पूछताछ में आरोपी हर्षल गायकवाड़ ने बतया की पिछलै एक साल रिश्ता तोड़ने की धमकी दे रही थी।  पुलिस इस्तमाल में लिया लेपटॉप को खोज रही है। इस सनकी प्रेमी के बारेमे पुलिस ने एक और खुलासा की है कि पिछलै तीन साल से फिल्मों में काम करता है और 2016 की सुपर डुपर हिट मराठी फिल्म सैराट और अक्षय कुमार की हिन्दी फिल्म एयरलिफ्ट के कुछ गानों को कम्पोज किया है । सूत्रों से यह भी बात सामने आरही है आरोपी सनकी और अलग तरह से दिमाग रखने वाला है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 345,आयटी ऐक्ट कलम 67 (अ) के तहत मामला दर्ज कर वसई की अदालत में पेश किया जहाँ 6 दिसम्बर  तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिये।

Post a Comment

Blogger