Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोदश्रीवास्तव) विक्रम चौराहे पर आज सदर विधायक के प्रयास से स्वीकृत 7 विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम में सदर विधायक ने करोङो की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। प्रमुख कार्यों में 75.15 लाख की लागत से कपूर चौराहे से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य। बलीपुर वार्ड खुसखुसवा पुर में भगवा चुंगी मस्जिद होते हुए मुस्लिम बस्ती तक 8.94लाख तथा कलेक्ट्रेट परिसर में 50.86 लाख की लागत से नाली सड़क निर्माण कार्य एवं दहिलामऊ दक्षिणी वार्ड में 23.46 लाख की लागत से सड़क एवं सौंदर्यीकरण कार्य तथा पुलिस अधीक्षक निवास से 10.56 लाख की लागत से नाले के समानांतर डामर सड़क का निर्माण कार्य तथा आवास विकास कालोनी में 17.82 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य तथा दहिलामऊ दक्षिणी वार्ड में 5.57 लाख की लागत से चंडिका देवी मंदिर तक नाली एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सदर विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव जी ने शिलान्यास किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता सूर्यकांत निराला, अनीस अहमद मोहम्मद हई जिला महासचिव इरशाद सिद्दीकी, रमेश यादव, अख्तर राइन, सभासद पप्पू भाई, परवेज अहमद, हरीश शुक्ला मुन्ना सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह डब्लू ,धीरेंद्र यादव सुनील यादव, विधायक के मीडिया प्रभारी अनूप पांडेय आदि मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger